• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

केजरीवाल ने फिर भरी हुंकार, पीएम मोदी को याद दिलाया पुराना वादा

Arvind Kejriwal writes open letter to Delhiites on full statehood demand - Delhi News in Hindi

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बेंगलूर के एक संस्थान में 10 दिनों की प्राकृतिक चिकित्सा कराकर दिल्ली लौट आए है। दिल्ली लौटते ही अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर से दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देने के मुद्दे पर हुंकार भरी है। रविवार को उन्होंने कहा कि एलजी साहब ने 2 करोड़ दिल्लीवासियों का अपमान किया है। दिल्ली की जनता इन लोगों से 2019 के चुनावों में पूरा बदला लेगी। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को पुराना वादा याद दिलाते हुए कहा, ‘हम प्रधानमंत्री जी को याद दिलाना चाहते हैं कि चुनाव के समय दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने का वादा किया था उसका क्या हुआ...। अगर वो ऐसा नहीं करते तो उन्हें इस बार एक भी सीट दिल्ली से नहीं मिलेगी।’

आपको बता दे, इससे पहले अरविंद केजरीवाल 9 दिनों तक एलजी आवास पर कैबिनेट के साथ धरने पर बैठे थे। तबियत खराब होने के बाद उन्होंने धरना समाप्त कर दिया था और स्वास्थ्य लाभ के लिए बेंगलुरु चले गए थे। वापस आकर उन्होंने कहा, ‘एलजी साहब के ऑफिस में बैठकर उन 9 दिनों के दौरान मैंने उनको 3 चि_ियां लिखीं, ना ही उन्होंने जवाब दिया और ना ही मुलाकात की। मैं वहां अपने बच्चों की नौकरी के लिए नही गया था, दिल्ली की जनता के कामों के लिए गया था’

केजरीवाल ने लिखा खुला पत्र...

अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को दिल्ली के लोगों को एक खुला पत्र लिखकर राष्ट्रीय राजधानी को पूर्ण राज्य का दर्जा दिए जाने की अपनी मांग का जिक्र किया है और दिल्लीवासियों से अपने बच्चों के भविष्य की खातिर लडऩे की अपील की है। केजरीवाल ने ऐसे समय में यह खुला पत्र लिखा है जब वह इस मुद्दे पर कल इंदिरा गांधी इनडोर स्टेडियम में आम आदमी पार्टी (आप) के कार्यकर्ताओं को संबोधित करने वाले हैं।

बता दे, ‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल बेंगलूर के एक संस्थान में 10 दिनों की प्राकृतिक चिकित्सा कराकर दिल्ली लौटे हैं। विधानसभा में अपनी सरकार द्वारा दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिए जाने का प्रस्ताव स्वीकार किए जाने का जिक्र करते हुए केजरीवाल ने कहा कि कांग्रेस और भाजपा दोनों ने दिल्ली के लोगों को ‘छला’ है।

‘आप’ की ओर से अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर डाले गए पत्र में केजरीवाल ने कहा है, ‘चुनावों से पहले पार्टियां अपने घोषणा-पत्र में वादा करती हैं कि दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाएंगे, लेकिन इस मुद्दे पर पिछले 20 साल में किसी ने कुछ नहीं किया।’

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Arvind Kejriwal writes open letter to Delhiites on full statehood demand
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: arvind kejriwal, writes open letter, delhiites, full statehood demand, narendra modi, bjp, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, delhi news, delhi news in hindi, real time delhi city news, real time news, delhi news khas khabar, delhi news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved