नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को अपने विधायकों के साथ पश्चिमी दिल्ली का दौरा करने के बाद द्वारका और पालम क्षेत्र में बोरवेल्स का इस्तेमाल करने वालों का बकाया माफ कर दिया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
यह फैसला किया गया है कि जिन्होंने अपने बोरवेल्स को सील कर दिया है, उनसे कोई शुल्क नहीं वसूला जाएगा तथा जो अपने बोरवेल का इस्तेमाल जारी रखते हैं, उनके यहां वॉटर मीटर लगाया जाएगा।
एक आधिकारिक बयान में कहा गया है, "वर्षा जल संचयन प्रणालियों की स्थापना नहीं करनेवालों पर लंबित जुर्माने माफ किए जाएंगे, लेकिन सभी आवासीय सोसाइटियों को यह प्रणाली छह महीने के अंदर (30 जून तक) लगानी होगी। अंतिम तिथि के बाद दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों द्वारा इसका सालाना सत्यापन किया जाएगा।"
निवासियों की शिकायतों को सुनकर केजरीवाल ने यह घोषणा भी की कि ज्यादा बिल आनेवाले सभी शिकायतों का निपटारा एक हफ्ते के अंदर किया जाएगा तथा इसके लिए द्वारका के सेक्टर 5 में कैश काउंटर खोला जाएगा।
काशी में विकास और विरासत का सपना धीरे-धीरे हो रहा साकार : पीएम मोदी
रुद्राक्ष सेंटर में सांस्कृतिक प्रस्तुति देख मंत्रमुग्ध हुए प्रधानमंत्री मोदी
'गदर 2' की सफलता से बेहद खुश धर्मेंद्र, कहा- 'किस्मत वाला होता है बाप वो...'
Daily Horoscope