• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

तीन मंत्रियों के साथ केजरीवाल का उपराज्यपाल के कार्यालय पर धरना जारी

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपनी मांगों को लेकर शुरू किए धरना प्रदर्शन के तहत कैबिनेट सदस्यों के साथ उपराज्यपाल अनिल बैजल के कार्यालय में ही रात बिताई। केजरीवाल का धरना मंगलवार को भी जारी है। सूत्रों ने बताया कि केजरीवाल के साथ मौजूद उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और उनके कैबिनेट सहयोगी सत्येंद्र जैन व गोपाल राय को बाहर से खाना भेजा गया।

चारों नेता सोमवार शाम अपनी मांगों के साथ 5.30 बजे उपराज्यपाल के कार्यालय पहुंचे थे, जिसमें भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को अपनी हड़ताल खत्म करने और चार महीनों से काम न करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश देने की मांग शामिल है। मुख्यमंत्री गरीबों को उनके घरों तक राशन पहुंचाने के लिए सरकार के प्रस्ताव को मंजूरी देने की भी मांग कर रहे हैं। उन्होंने मांग पूरी होने तक बैजल के कार्यालय में ही रहने का फैसला किया है।

मुख्यमंत्री ने मंगलवार सुबह ट्वीट कर बताया कि उनका संघर्ष जारी है। केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, ‘‘मेरे प्यारे दिल्लीवासियों सुबह की शुभकामना...संघर्ष जारी है।’’ उन्होंने एक अन्य ट्वीट में उपराज्यपाल पर ‘आईएएस स्ट्राइक’ का बचाव करने का आरोप लगाया कि अधिकारी काम कर रहे थे और हड़ताल पर नहीं हैं। केजरीवाल और मंत्रियों की मांगे पूरी होने तक बैजल के कार्यालय से बाहर आने की योजना नहीं है और वे हड़ताल जारी रखेंगे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Arvind Kejriwal, ministers spend night at lieutenant-governor office and demand end of IAS officers strike
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: arvind kejriwal, night, lieutenant-governor office, ias officers, strike, अरविंद केजरीवाल, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, delhi news, delhi news in hindi, real time delhi city news, real time news, delhi news khas khabar, delhi news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved