नई दिल्ली। देश की विकास दर में आई गिरावट के लिए वित्त मंत्री अरूण जेटली ने वैश्विक मंदी और यूपीए सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। केन्द्रीय वित्त मंत्री अरूण जेटली ने आज एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि देश की जीडीपी ग्रोथ पर वैश्विक आर्थिक परिस्थितियों का असर पडा है। साथ ही उन्होनें कहा कि वैश्विक परिदृश्य के मद्देनजर देश की जीडीपी वृद्धि दर बहुत अच्छी है। ज्ञातवय है कि वित्त वर्ष 2016-17 की चौथी तिमाही जनवरी से मार्च के दौरान जीडीपी ग्रोथ मात्र 6.1 फीसदी पर अटक गई। जबकि सरकार को जीडीपी 7 फीसदी से ऊपर रहने की उम्मीद थी। जेटली ने संवाददाता सम्मेलन में मोदी सरकार के तीन साल के कामकाज का लेखा-जोखा पेश किया। साथ ही जेटली ने खराब अर्थव्यवस्था के लिए यूपीए सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि हमें विरासत में खराब अर्थव्यस्था मिली, जहां भ्रष्टाचार व्याप्त था। साथ ही जेटली ने कहा एनडीए सरकार ने तीन सालों में अर्थव्यवस्था की विश्वसनीयता दोबारा बहाल करने में सफलता हासिल की। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जेटली ने कहा कि तीन साल पहले तक देश की अर्थव्यवस्था पर निवेशकों को भरोसा नहीं था, लेकिन अब विदेशी निवेशक दोबारा भारत की ओर रुख कर रहे हैं। मोदी सरकार के तीन सालों के काम काज का ब्योरा पेश करते हुए जेटली ने कहा कि पिछले तीन वर्षों में हमने सख्त निर्णय लिए, भ्रष्टाचार रोकने के प्रयास किए और इसमें नोटबंदी एक बडा कदम था। साथ ही उन्होनें कहा कि विदेशी निवेश बढाने का काम किया और देश की छवि बदलने से इसमें फायदा मिला।
गिनाए नोटबंदी के फायदे:
कनाडा में भारतीय राजनयिक मिशनों के बाहर खालिस्तानी समर्थक विरोध-प्रदर्शन
पीएम मोदी ने रोजगार मेले के तहत 51,000 युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए
26/11 मामला: मुंबई की अदालत आरोपी राणा के खिलाफ नए आरोपपत्र पर करेगी सुनवाई
Daily Horoscope