नई दिल्ली। संसद के मानसून सत्र के दौरान आज संसद में कर्नाटक के मंत्री के ठिकानों पर हुई आयकर छापेमारी का मुद्दा उठा। कांग्रेस ने इस मुद्दे को लेकर सरकार को घेरने की कोशिश की। ज्ञातव्य है कि आयकर विभाग ने कर्नाटक के ऊर्जा मंत्री शिव कुमार के कई ठिकानों पर छापेमारी की। साथ ही आयकर विभाग कीख्टीम ने बेंगलुरु स्थित उस आवास पर भी छापेमारी की, जहां कांगे्रस के विधायक ठहरे हुए हैं। इस पर कांग्रेस ने इस मुद्दे को संसद के दोनों सदनों में उठाया। कांग्रेस ने बीजेपी पर बदले की भावना की राजनीति का आरोप लगाया। कांग्रेस नेता मल्लिकाजुर्न खडगे ने कहा कि यह छापेमारी डराने धमकाने के लिए की गई। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
राज्यसभा में कांगे्रस नेता आनंद शर्मा ने कहा कि छापे की टाइमिंग और जगह सवाल खडे करती है। आनंद शर्मा ने कहा कि ये कोई संजोग नहीं है ये कि इस तरह के छापे पडे। कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि पहले सिर्फ गुजरात में डर का माहौल था, अब वह माहौल दक्षिण के राज्यों में भी दिख रहा है। उन्होंने सवाल किया कि यह छापेमारी आज ही क्यों हुई।
सरकार की तरफ से अरूण जेटली ने संभाला मोर्चा:
वहीं कांग्रेस पर पलटवार करते हुए सरकार की तरफ से लोकसभा और राज्यसभा में वित्त मंत्री अरूण जेटली ने मोर्चा संभाला। जेटली ने दोनों सदनों में इस मुद्दे पर सरकार का बचाव किया। लोकसभा में जेटली ने कहा कि रिसॉर्ट में ना तो कोई छापा पडा और ना ही किसी कांग्रेसी नेता की तलाशी ली गई।
राजस्थान के जोधपुर में टैंकर-पिकअप की भिड़ंत में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत
वकील ने कहा-हथकड़ी में अदालत नहीं जाएंगे ट्रंप...कैसे चलेगा मुकदमा यहां पढ़िए
ईडी ने डीए मामले में 1.10 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की
Daily Horoscope