नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर से 5 अगस्त को आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद से ही कड़ी सुरक्षा जारी है। तब जम्मू कश्मीर को केंद्र शासित प्रदेश घोषित कर दिया गया था। इस फैसले के बाद घाटी में कई पाबंदियां लगाई गईं। जैसे-जैसे हालात सामान्य होते जा रहे हैं, सरकार सभी इलाकों से पाबंदियां हटा रही है। हाल ही में सरकार ने सभी लैंडलाइन सेवा बहाल कर दी, लेकिन इंटरनेट सेवा पर अभी भी प्रतिबंध जारी है। सुरक्षा के मद्देनजर इलाके में सख्ती बनी हुई है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इस बीच आज मंगलवार को संयुक्त राष्ट्र (यूएन) ने कश्मीर के मौजूदा हालात पर चिंता जताई। हालांकि उसने सरकार की तारीफ भी की। यूएन ने कहा कि घाटी के लोग अधिकारों से वंचित हैं और हमने भारतीय अधिकारियों से मांग की है कि कश्मीर में नागरिकों के सभी अधिकार बहाल हों। कश्मीर में सुधार के लिए भारत ने कई कदम उठाए हैं।
मानव अधिकारों के लिए संयुक्त राष्ट्र के उच्चायुक्त के प्रवक्ता रूपर्ट कोल्विले ने कहा कि हम बहुत चिंतित हैं कि कश्मीर में लोग अधिकारों से वंचित हैं। हम भारत से अधिकारों को पूरी तरह से बहाल करने की अपील करते हैं।
केंद्र ने उच्च न्यायालयों में 26 न्यायाधीशों को नियुक्त करने की अधिसूचना जारी की, यहां देखें
जीवन की जंग लड़ रहे लेखक सलमान रुश्दी वेंटिलेटर पर
जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में ग्रेनेड हमले में पुलिस का जवान शहीद
Daily Horoscope