नई दिल्ली। मुख्य सचिव अंशु प्रकाश के साथ मारपीट के आरोपी और आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्ला ने जामिया नगर थाने में सरेंडर किया है। इस मामले में अंडरग्राउंड चल रहे आप के विधायक अमानतुल्ला ने मीडिया के सामने कहा कि मुख्य सचिव बीजेपी के इशारे पर काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह दिल्ली सरकार को गिराने का माहौल बना रहे हैं। उन्होंने आप सरकार के मंत्री के साथ मारपीट का भी आरोप लगाया है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
विधायक अमानतुल्ला ने कहा कि मुख्य सचिव के मारपीट का आरोप गलत है। वह बीजेपी के इशारे पर बोल रहे हैं। मारपीट का एक भी सबूत नहीं है। मंत्री और सलाहकार को पीटा गया लेकिन उस पर कोई ऐक्शन नहीं लिया गया। हम भी विधायक हैं। हमारी बात नहीं सुनी जा रही है। गृह मंत्रालय के दवाब में दिल्ली में हमारे साथ पहले दिन से साजिश हो रही है। हम डरने वाले नहीं हैं। जनता हमारे साथ है।
हाईकोर्ट में पुलिस ने कहा-अमृतपाल पुलिस हिरासत में नहीं है, भगोड़ा है, गिरफ्तारी के प्रयास जारी
रामलीला मैदान में किसान महापंचायत, कृषि मंत्री से की प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात
सुप्रीम कोर्ट ने OROP के एरिअर के भुगतान पर केंद्र के सीलबंद नोट को किया अस्वीकार
Daily Horoscope