• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

पूर्वोत्तर के लिए नई योजना 'पीएम-डीईवीआईएनई' की घोषणा, 1500 करोड़ रुपये आवंटित

Announcement of new scheme PM-DEVINE for Northeast, Rs 1500 crore allocated - Delhi News in Hindi

नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को 2022-23 का बजट पेश करते हुए एक नई योजना - प्राइम मिनिस्टर्स डेवलपमेंट इनिशिएटिव फॉर नॉर्थ-ईस्ट (पीएम-डिवाइन या पीएम-डीईवीआईएनई) की घोषणा की। केंद्र सरकार द्वारा नवीनतम योजना को 1,500 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।

वित्त मंत्री ने कहा कि पीएम-डिवाइन को नॉर्थ-ईस्टर्न काउंसिल (पूर्वोत्तर परिषद) के जरिए लागू किया जाएगा।

एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि इसके माध्यम से पीएम गतिशक्ति के अनुरूप पूर्वोत्तर की आवश्यकताओं के मुताबिक बुनियादी सुविधाओं तथा सामाजिक विकास से जुड़ी परियोजनाओं का वित्त पोषण किया जा सकेगा।

इस दौरान वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा कि इससे युवाओं और महिलाओं के लिए आजीविका से संबंधित क्रियाकलाप सुलभ हो सकेंगे और विभिन्न क्षेत्रों में व्याप्त अंतर को समाप्त किया जा सकेगा। हालांकि यह मौजूदा केन्द्रीय और राज्य योजनाओं का विकल्प नहीं होगी।

उन्होंने कहा कि यूं तो केंद्रीय मंत्रालय भी अपनी परियोजनाओं को ला सकेंगे, लेकिन प्राथमिकता राज्यों द्वारा प्रस्तुत परियोजनाओं को दी जाएगी।

विज्ञप्ति के अनुसार, इन परियोजनाओं में गुवाहाटी (बहु-राज्य) में पूर्वोत्तर भारत में बाल चिकित्सा और वयस्क हेमोलिम्फोइड कैंसर के प्रबंधन के लिए समर्पित सेवाओं की स्थापना और नेटकेयर आजीविका संवर्धन परियोजना (बहु-राज्य) शामिल है।

इसके अलावा इसमें पूर्वोत्तर भारत (बहु-राज्य) में वैज्ञानिक ऑर्गेनिक खेती को बढ़ावा देना, पश्चिम की ओर आईजोल बाईपास का निर्माण, सिक्किम पश्चिम में संगा-चौलिंग के लिए पैलिंग हेतु यात्री रोपवे सिस्टम हेतु अंतर-निधियन, दक्षिण सिक्किम में धैप्पर से भाले धुंगा तक वातावरण अनुकूल रोपवे (केबल कार) के लिए अंतर-निधियन और मिजोरम राज्य में विभिन्न जिलों में भिन्न-भिन्न स्थानों पर बांस संपर्क सड़क के निर्माण के लिए प्रायोगिक परियोजना भी शामिल हैं।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Announcement of new scheme PM-DEVINE for Northeast, Rs 1500 crore allocated
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: union finance minister nirmala sitharaman, budget 2022, northeast, new scheme, pm-devine announced, rs 1500 crore allocated, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, delhi news, delhi news in hindi, real time delhi city news, real time news, delhi news khas khabar, delhi news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved