• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

अनिल बलूनी ने की केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री से मुलाकात, एयर कनेक्टिविटी के विस्तार की मांग

Anil Baluni meets Union Civil Aviation Minister, demands expansion of air connectivity - Delhi News in Hindi

नई दिल्ली। उत्तराखंड की पौड़ी गढ़वाल लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद अनिल बलूनी ने बुधवार को राजधानी दिल्ली में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू से मुलाकात की। उन्होंने इस मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर की।
भाजपा सांसद बलूनी ने केंद्रीय मंत्री से गढ़वाल में एयर कनेक्टिविटी के विस्तार और गौचर (चमोली) हवाई अड्डे के आधुनिकीकरण में आ रही अड़चनों को भी जल्द दूर करने का आग्रह किया। ताकि इस क्षेत्र में एयर कनेक्टिविटी सुचारू रूप से चलती रहे। उन्होंने यह भी बताया कि केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ने इस दिशा में जानकारी जुटाकर जल्द कार्रवाई का आश्वासन भी दिया।

भाजपा सांसद बलूनी ने एक्स पोस्ट पर लिखा,''आज केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू से मुलाकात कर गढ़वाल लोकसभा के विभिन्न क्षेत्रों में हवाई सेवाओं के विस्तार के लिए निवेदन किया। मैंने उनसे आग्रह किया कि रामनगर, लैंसडाउन, पौड़ी, गोपेश्वर और जोशीमठ को देहरादून से उड़ान योजना से जोड़ने पर विचार किया जाए और गौचर (चमोली) हवाई अड्डे के आधुनिकीकरण में आ रही अड़चनों को भी दूर किया जाए।

उन्होंने आगे लिखा,''मंत्री से इन सभी विषयों पर सकारात्मक चर्चा हुई और उन्होंने इन सभी मांगों पर जल्दी कार्यवाही का आश्वासन दिया।''

इसके साथ ही भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी और सांसद अनिल बलूनी ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री को एक पत्र भी सौंपा। उन्होंने इस पत्र में लिखा कि उत्तराखंड आज पलायन की समस्या का सामना कर रहा है, क्योंकि लोग अपने दूर-दराज के गांवों और कस्बों से पलायन कर रहे हैं। उड़ान योजना के तहत उत्तराखंड के दूरदराज के कस्बों और शहरों को हवाई कनेक्टिविटी से जोड़ने से पलायन की समस्या का समाधान करने में मदद मिलेगी और पर्यटन को बहुत बढ़ावा मिलेगा।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Anil Baluni meets Union Civil Aviation Minister, demands expansion of air connectivity
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: new delhi, uttarakhand, lok sabha, bharatiya janata party, mp anil baluni, union civil aviation minister, kinjrapu rammohan naidu, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, delhi news, delhi news in hindi, real time delhi city news, real time news, delhi news khas khabar, delhi news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved