• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

आंध्र को विशेष दर्जे की मांग, राज्यसभा और लोकसभा में जमकर हंगामा

Andhra Pradesh MPs continue protest in Lok Sabha - Delhi News in Hindi

नई दिल्ली। आंध्र प्रदेश को विशेष दर्जा दिए जाने की मांग को लेकर संसद के दोनों सदनों में शुक्रवार को जमकर हंगामा हुआ। हंगामे के चलते राज्यसभा और लोकसभा की कार्रवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित करनी पड़ी। इससे पहले, तेदेपा और वाईएसआर कांग्रेस के सदस्यों ने संसद परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास नारेबाजी करते हुए आंध्र प्रदेश के लिए न्याय की मांग की।

राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित
संसद के ऊपरी सदन राज्यसभा में शुक्रवार को आंध्र प्रदेश को विशेष दर्जा दिए जाने की मांग कर रहे सदस्यों के हंगामे के बीच सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई। जैसे ही सुबह सदन की कार्यवाही शुरू हुई, सभापति एम.वेंकैया नायडू ने विधायी कामकाज शुरू किया और सांसदों को शून्यकाल में मुद्दे उठाने को कहा। आंध्र प्रदेश से सांसद सभापति की आसंदी के समीप आ गए और नारेबाजी करने लगे। सांसद सी.एम.रमेश सहित गुस्साए सासमदों को हमें न्याय चाहिए कहते सुना गया। नायडू ने सदस्यों से अपनी-अपनी सीटों पर जाने का आग्रह किया लेकिन उनका विरोध जारी रहा।

नायडू ने कहा, मैं इस तरह सदन का संचालन नहीं कर सकता। मैं शून्यकाल और विरोधों को एक साथ जारी नहीं रख सकता। यह तरीका नहीं है। अपनी-अपनी सीटों पर जाएं। आप सदन की गरिमा कम कर रहे हैं। तृणमूल कांग्रेस के सदस्य डेरेक ओब्रायन ने सभापति से शून्यकाल जारी रखने का आग्रह करते हुए कहा कि सदस्य अपने मुद्दों को उठाने का इंतजार कर रहे हैं। नायडू ने कहा कि वह हंगामे के बीच सदन का संचालन नहीं कर सकते और इसके बाद सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।

लोकसभा में भी हंगामा

जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू हुई, तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) और युवाजन श्रमिक राइथु (वाईएसआर) कांग्रेस के सांसदों ने लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन के आसन के पास पहुंचकर आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग करते हुए नारेबाजी करने लगे। महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी द्वारा सदन में पहले प्रश्न का जवाब देने के दौरान भी सांसदों ने नारेबाजी जारी रखी। सुमित्रा ने सदस्यों से अपनी-अपनी सीटों पर लौट जाने का आग्रह किया, लेकिन सांसदों का विरोध जारी रहा, जिसके बाद सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Andhra Pradesh MPs continue protest in Lok Sabha
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: rajya sabha speaker, m- venkaiah naidu, andhra pradesh, telugu desam party, lok sabha speaker, sumitra mahajan, women and child development minister, maneka gandhi, ysr congress mps, parliament, special package for andhra pradesh\r\n, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, delhi news, delhi news in hindi, real time delhi city news, real time news, delhi news khas khabar, delhi news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2023 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved