नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह केंद्र की सहायता से शुरू किए गए विभिन्न विकास कार्यो की समीक्षा के लिए अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के तीन दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को पोर्ट ब्लेयर पहुंचेंगे। गृह मंत्रालय के अधिकारियों के मुताबिक, वह शुक्रवार दोपहर पोर्ट ब्लेयर स्थित सेलुलर जेल का दौरा करेंगे और स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर को श्रद्धांजलि देंगे और स्वतंत्र-ज्योति का भी दौरा करेंगे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
वह 'आजादी का अमृत महोत्सव' कार्यक्रम में भी भाषण देंगे और अंडमान के विभिन्न गंतव्यों के लिए 'गो-गो टूरिस्ट बसों' को हरी झंडी दिखाएंगे।
शाह कल पोर्ट ब्लेयर में उपराज्यपाल देवेंद्र कुमार जोशी, पुलिस महानिदेशक और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे।
द्वीप में अपने प्रवास के दौरान, गृह मंत्री केंद्र शासित प्रदेश में 'शहीद द्वीप पारिस्थितिकी पर्यटन परियोजना' और 'स्वराज द्वीप वॉटर एयरोड्रोम' के तहत निर्माणाधीन विभिन्न विकास कार्यो का हवाई सर्वेक्षण भी करेंगे और नेताजी सुभाष चंद्र बोस द्वीप का दौरा करेंगे।
रविवार को वह अंडमान निकोबार पुलिस की ओर से आयोजित होने वाले एक कार्यक्रम में शामिल होंगे।
गुरुवार को उन्होंने दक्षिण गोवा के धारबंदोरा में एनएफएसयू में राष्ट्रीय फोरेंसिक विज्ञान विश्वविद्यालय (एनएफएसयू) की आधारशिला रखी और वहां एक जनसभा को भी संबोधित किया।
शाह के 23 से 25 अक्टूबर तक केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर का दौरा करने की भी संभावना है, जहां वे विभिन्न विकास कार्यो का जायजा लेंगे।
--आईएएनएस
दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने दिया इस्तीफा
क्या हत्या, सजा इसपर राजनितिक रंगभेद हो सकता है, राजीव गांधी के हत्यारे की रिहाई दुर्भाग्यपूर्ण : कांग्रेस
डीटीसी बस मामले में हुआ भ्रष्टाचार - भाजपा ने अमित शाह को पत्र लिखकर की सीबीआई जांच की मांग
Daily Horoscope