शाह ने कहा, "नरेंद्र भाई जब पीएम बने तो उन्होंने सुशासन दिया। भ्रष्टाचार मुक्त शासन दिया। संघीय ढांचे को मजबूत किया। राज्यों को जो 30 फीसदी धन मिलता था उसे 40 फीसदी किया। 13 करोड़ लोगों को गैस चूल्हा दिया। पश्चिम में अगर होता तो इसकी काफी चर्चा होती। लेकिन आज इसकी चर्चा नहीं हो रही है। सभी के घर में बिजली और शौचालाय पहुंचाया। करोड़ों माता-बहन को सम्मान दिया। हर लोगों को घर मिले इसकी योजना चल रही है। सभी का बैंक अकाउंट खुल चुका है। 2024 के पहले हर घर में पानी पहुंचाने का संकल्प मोदी जी ने लिया है।"
उन्होंने कहा, "पीएम मोदी के कार्यकाल में 90 फीसदी घोषणापत्र को अंजाम तक पहुंचाया गया। चाहे 370 को खत्म करना हो या ट्रिपल तलाक का मामला हो या फिर राम जन्मभूमि का मामला हो। मोदीजी से स्टैंड लिया। मोदीजी ने तुष्टिकरण ,जातिवाद, परिवारवाद को खत्म किया। 2014 से 2020 तक मोदीजी ने अर्थतंत्र को लेकर जो फैसला उससे काफी फायदा हुआ।"
(आईएएनएस)
PM मोदी आज सुबह 10:30 बजे COVID-19 टीकाकरण अभियान का करेंगे शुभारंभ
मालवेयर के जरिए धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 2 चीनी समेत 12 गिरफ्तार
आज का दिन आपके लिए रहेगा ऐसा, यहां देखें...
Daily Horoscope