अमेजन डॉट इन ने पांच जून, 2013 को भारत में कदम रखा था और दुनिया
के शीर्ष अरबपति जेफ बेजोस के अनुसार, इस प्लेटफार्म ने देश में लोगों के
खरीदने और बेचने के तौर-तरीके पूरी तरह बदल कर रख दिया है। वर्तमान में
भारत के ई-कॉमर्स का 30 प्रतिशत बाजार अमेजन के पास है और यह देश में
शॉपिंग के लिए इस्तेमाल में लाई जाने वाली सबसे बड़ी साइट है।
भारत
में जिन स्थानों पर सेवा उपलब्ध है, उन सभी पिन कोड वाले स्थानों से ग्राहक
अमेजन पर ऑर्डर कर देते हैं। सैकड़ों और हजारों की संख्या में भारत का
अधिकांश व्यापार अमेजन डॉट इन के माध्यम से बेचा और खरीदा जाता है। इसके
बाद अमेजन ने भारत में कई उत्पाद लॉन्च कर दिए। जिनमें अमेजन इको, प्राइम
वीडियो, प्राइम सब्सक्रिप्श्न, किंडल, एलेक्सा-एनेबिल थर्ड पार्टी डिवाइस,
अमेजन म्यूजिक और अमेजन पे शामिल हैं।
वर्ल्ड डेटा कॉर्पोरेशन के
अनुसार, 2018 से अमेजन इको भारत के स्मार्ट स्पीकर मार्केट में 59 प्रतिशत
भागीदारी के साथ शीर्ष पर है। गूगल होम 39 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ
दूसरे स्थान पर हैं। भारत में 13 विभिन्न डिवासेस के साथ लगभग आठ
थर्ड-पार्टी ब्रांड हैं, जिन्होंने एलेक्सा में योगदान किया है।
आईपीएल 2023 : मार्क, मेयर्स की धमाकेदार 73 रन की मदद से लखनऊ ने दिल्ली को हराया...यहां देखें मैचों का हाल
मॉर्निंग हैडलाइंस : पश्चिमी बंगाल में भाजपा नेता राजू झा की गोली मार कर हत्या
कर्नाटक : सड़क हादसे में महाराष्ट्र के नवविवाहित जोड़े की मौत
Daily Horoscope