नई दिल्ली। कांग्रेस ने उदयपुर में अपने 'चिंतन शिविर' के दौरान लिए गए फैसले के तहत तीन समितियों का गठन किया है, जिनमें राजनीतिक मामलों का समूह, टास्क फोर्स 2024 और 'भारत जोड़ो यात्रा' शामिल हैं। राहुल गांधी गुलाम नबी आजाद और आनंद शर्मा के साथ राजनीतिक मामलों के समूह का हिस्सा हैं, जो जी-23 समूह के सदस्य हैं। के. वी. वेणुगोपाल दो समितियों के सदस्य हैं और प्रियंका गांधी वाड्रा टास्क फोर्स 2024 की सदस्य बनाई गई हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
कांग्रेस के बयान में कहा गया है, "उदयपुर नव संकल्प शिविर के बाद, माननीय कांग्रेस अध्यक्ष ने एक राजनीतिक मामलों के समूह का गठन किया है, जिसकी अध्यक्षता उनके द्वारा की जाएगी।"
राजनीतिक मामलों के समूह में मल्लिकार्जुन खड़गे, अंबिका सोनी, दिग्विजय सिंह, के. सी. वेणुगोपाल और जितेंद्र सिंह के साथ अन्य सदस्य हैं।
टास्क फोर्स-2024 में पी. चिदंबरम, मुकुल वासनिक, जयराम रमेश, के. सी. वेणुगोपाल, अजय माकन, प्रियंका, रणदीप सिंह सुरजेवाला और पूर्व आईपीएसी सदस्य सुनील कानुगोलू सदस्य हैं।
बयान में कहा गया है, "टास्क फोर्स के प्रत्येक सदस्य को संगठन, संचार और मीडिया, आउटरीच, वित्त और चुनाव प्रबंधन से संबंधित विशिष्ट कार्य सौंपे जाएंगे। उनके पास नामित टीमें होंगी जिन्हें बाद में अधिसूचित किया जाएगा। टास्क फोर्स उदयपुर 'संकल्प' घोषणा और छह समूहों की रिपोर्ट पर भी अनुवर्ती कार्रवाई (फॉलो-अप) करेगी।"
2 अक्टूबर से यात्रा के लिए दिग्विजय सिंह, सचिन पायलट, शशि थरूर, रवनीत सिंह बिट्टू, के. जे. जॉर्ज, जोथी मणि, प्रद्युत बोरदोलोई, जीतू पटवारी और सलीम अहमद सदस्य हैं। इस समिति में पूर्व पदाधिकारी सदस्य टास्क फोर्स के सदस्य और सभी फ्रंटल संगठनों के प्रमुख हैं।
--आईएएनएस
इस साल मई में भारत में 46 हजार से ज्यादा ट्विटर अकाउंट पर लगा बैन
मीडिया लक्ष्मण रेखा लांघ रही, सोशल और डिजिटल मीडिया का नियमन जरूरी- जस्टिस पारदीवाला
मणिपुर में भूस्खलन से मरने वालों की संख्या बढ़कर 37 हुई, 28 लापता
Daily Horoscope