नई दिल्ली। एयर इंडिया की सहायक कंपनी एलायंस एयरलाइन ने राष्ट्रीय राजधानी में अंग प्रत्यारोपण के लिए प्रतीक्षारत चार मरीजों की जिंदगी को बचाने के लिए अपनी जयपुर-दिल्ली फ्लाइट में देरी कर मानवता की मिसाल पेश की है। यह मामला रविवार को सामने आया। एलायंस एयर के मुताबिक, शनिवार को जयपुर में एक 49 वर्षीय महिला द्वारा दान किए गए अंगों के आगमन की प्रतीक्षा के चलते इनकी जयपुर-दिल्ली फ्लाइट के उड़ान भरने में आधे घंटे की देरी हुई। इन्हें डॉक्टरों की एक टीम और पैरामेडिकल स्टाफ संग दिल्ली पहुंचाया जाना था। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
एयरलाइन ने अपने एक बयान में कहा, "डोनेट किए गए जिन अंगों को भिजवाना था, उनमें 2 फेफड़े, एक लिवर और एक किडनी शामिल था। दिल्ली में चार मरीजों की जान बचाने के लिए इन अंगों की तत्काल आवश्यकता थी। मानवता से जुड़े इस काम में मुख्यमंत्री कार्यालय, राज्य अंग और ऊतक प्रत्यारोपण संगठन (एसओटीटीओ), एयर इंडिया, एलायंस एयर, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल और जयपुर हवाईअड्डे के अधिकारियों के सहयोगात्मक प्रयासों ने चार लोगों की जान बचाने में मदद की।"
--आईएएनएस
सुप्रीम कोर्ट ने कोविड-19 पैरोल पर रिहा हुए सभी कैदियों को 15 दिनों के भीतर सरेंडर करने का आदेश दिया
गुरुग्राम में फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, 12 लोग गिरफ्तार
केंद्र ने तीन राज्यों में हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस की नियुक्ति की अधिसूचना जारी की
Daily Horoscope