• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

लोकसभा में अखिलेश बोले -मुझे EVM पर आज भी भरोसा नहीं,80 सीटें जीत जाएंगे तब भी भरोसा नहीं होगा

Akhilesh said in Lok Sabha - I don trust EVM even today, I won trust it even if I win 80 seats - Delhi News in Hindi

नई दिल्ली। लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा करते हुए सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। पेपर लीक मुद्दे पर लोकसभा में बोलते हुए समाजवादी पार्टी के सांसद अखिलेश यादव ने कहा... "पेपर लीक क्यों हो रहे हैं? सच्चाई तो यह है कि सरकार ऐसा इसलिए कर रही है ताकि उसे युवाओं को नौकरी न देनी पड़े।
ईवीएम पर अखिलेश यादव ने कहा कि ईवीएम का मुद्दा कायम रहेगा। यह मुद्दा न मरा है और न ही मरेगा. हमे इस पर पहले भी विश्वास नहीं था और अब भी नहीं है। अगर हम यूपी में 80 सीटें भी जीत जाएं तो भी ईवीएम पर भरोसा नहीं रहेगा। ईवीएम से जीत कर ईवीएम को हटाएंगे। हम समाजवादी ईवीएम को लेकर संघर्ष जारी रखेंगे।


अखिलेश यादव ने कहा कि अयोध्या की जीत देश के परिपक्व मतदाता की जीत है. अयोध्या की जीत हमारी मर्यादा की जीत है. ये है उसका फैसला जिसकी लाठी में नहीं होती आवाज, जो करते थे उसको लाने का दावा, वो खुद किसी के सहारे के हैं लाचार.होइहि सोइ जो राम रचि राखा।


लोकसभा में अपने भाषण में अखिलेश यादव ने कहा कि यूपी में विकास के नाम पर भ्रष्टाचार हुआ. यूपी में 2 लोगों के बीच प्रभुत्व की लड़ाई का खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है. जुमला बनाने वालों से जनता का भरोसा उठ गया. यूपी में हर परीक्षा में पेपर लीक हो रहा है. पेपर लीक इसलिए हो रहा है क्योंकि सरकार किसी को नौकरी नहीं देना चाहती।



अखिलेश यादव ने कहा कि चुनाव में इंडिया गठबंधन की नैतिक जीत हुई है. इंडिया और पीडिए की सामाजित न्याय की जीत हुई है. ये गिरने वाली सरकार है. 2024 का परिणाम हमारे लिए जिम्मेदारी भरा है. 4 जून को सामुदायिक राजनीति की शुरुआत है. 4 जून को सांप्रदायिक राजनीति के अंत का दिन है. चुनाव में अवाम ने हुकूमत का गुरूर तोड़ दिया है. चुनाव में सकारात्मक राजनीति का नया दौर शुरू हुआ है. संविधान मंथन में संविधान रक्षकों की जीत हुई है।



ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Akhilesh said in Lok Sabha - I don trust EVM even today, I won trust it even if I win 80 seats
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: evm, akhilesh yadav, lok sabha, bjp and rss, राहुल गांधी, amitshah, hindu, फिरोज_खान_का_पोता, राहुल खान, फिरोज खान, muslim rashtra, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, delhi news, delhi news in hindi, real time delhi city news, real time news, delhi news khas khabar, delhi news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved