नई दिल्ली। चीन में कोरोनावायरस से अब तक मृतकों की संख्या 213 तक पहुंच गई हैं। अब तक 9692 लोगों में कोरोनावायरस की पुष्टि हो चुकी है। वुहान में फंसे भारतीयों को भारत वापस लाने के लिए दिल्ली एयरपोर्ट से एयर इंडिया का एक विमान चीन रवाना हो गया है। एयर इंडिया का बोइंग 747 विमान चीन के वुहान में फंसे करीब 400 भारतीयों को एयरलिफ्ट करेगा। चीन में सबसे ज्यादा हुबेई प्रांत में 204 मौत हुईं और यहां 5806 लोगों में वायरस की पुष्टि हुई। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने शुक्रवार को ग्लोबल इमरजेंसी की घोषणा कर दी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
चीन में घातक कोरोना वायरस के प्रकोप के बीच, एयर इंडिया की ओर नई दिल्ली से चीन के वुहान के लिए वहां फंसे भारतीयों को निकालने के मद्देनजर एक विशेष विमान भेज दिया है, जिसमें पांच चिकित्सकों की एक टीम भी शामिल है।
एयर इंडिया के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 423 यात्रियों की क्षमता वाले बोइंग बी747 विमान नई दिल्ली से दिन में उड़ान भरी है और शनिवार को तड़के दो बजे के करीब यह अपने देश वापस लौटेगा।
बिहार में सीएम और डिप्टी सीएम का शपथ ग्रहण समारोह बुधवार को होगा
रांची-जमशेदपुर हाइवे पर ट्रक ने स्कूल वैन को रौंदा, चार बच्चों की मौत
टीम शिंदे-फडणवीस में अब 18 मंत्री हैं, तीन दागी, लेकिन कोई महिला नहीं
Daily Horoscope