नई दिल्ली। सैन फ्रांसिस्को से मुंबई आने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट एआई180 गुरुवार को तकनीकी खराबी के कारण रद्द कर दी गई। एयरलाइन के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। एयर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा कि 8 जून को सैन फ्रांसिस्को (एसएफओ) से मुंबई (बीओएम) के लिए संचालित होने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट एआई180 को एक अनपेक्षित तकनीकी समस्या के कारण रद्द कर दिया गया था। प्रभावित यात्रियों को वैकल्पिक उड़ानों या रद्द की गई उड़ान के लिए पूर्ण धनवापसी का विकल्प दिया गया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
प्रवक्ता ने आगे कहा कि उन्होंने कहा, हम उन सभी खचरें की भरपाई भी करेंगे जो हमारे मेहमानों (यात्रियों) को उड़ान भरने तक होटल, आवास और परिवहन के लिए वहन करने पड़े हैं। एयर इंडिया ने यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेत जताया। हमारे मेहमानों और कर्मचारियों की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता रहेगी।
गौरतलब है कि इससे पहले एयर इंडिया की फ्लाइट एआई173 ने दिल्ली से सैन फ्रांसिस्को के लिए उड़ान भरी, लेकिन एक इंजन में तकनीकी खराबी के कारण रूस के मगदान हवाई अड्डे पर आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी। विमान में 216 यात्री और चालक दल के 16 सदस्य सवार थे।
वैकल्पिक फ्लाइट एआई173डी को 7 जून को एयरलाइन द्वारा मुंबई से मगदान हवाई अड्डे के लिए भेजा गया था(आईएएनएस)
अधीर रंजन चौधरी की मांग : कनाडा में पीएम के कटआउट का अपमान करने, भारतीय झंडा जलाने वाले खालिस्तानी तत्वों पर करें कार्रवाई
केंद्रीय नेतृत्व ने नीतीश कुमार को साथ लेने का फैसला लिया तो भाजपा में हो जाएगा विद्रोह : सुशील मोदी
सैन्य गठबंधन नहीं, हम विवादों का शंतिपूर्ण हल चाहते हैं : सेनाध्यक्ष मनोज पांडे
Daily Horoscope