नई दिल्ली। दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर शुक्रवार को उस वक्त एक बड़ा हादसा टल गया जब दो विमान एक ही रनवे पर आमने सामने आ गए। दोनों विमानों में जोरदार टक्कर हो सकती थी, लेकिन एटीसी (एयर ट्रैफिक कंट्रोल) कम्युनिकेशन की बदौलत इसे टाल दिया गया। मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
बताया जा रहा है कि एयर इंडिया और इंडिगो के विमान एक ही रनवे पर आ गए और दोनों के बीच आमने-सामने की टक्कर होने की आशंका पैदा हो गई। राहत की बात यह रही कि वक्त रहते एटीसी की सक्रियता के चलते हादसा टल गया। फिलहाल मामले की जांच शरू कर दी गई है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि किसकी गलती से ऐसे हालात पैदा हुए। बता दें कि इसके पहले भी पिछले साल 27 दिसंबर को भी दिल्ली एयरपोर्ट पर एक ऐसा ही हादसा टला था जब इंडिगो और स्पाइस जेट के विमान आपस में टकराने से बच गए थे। इसके अलावा भी ऐसी कई घटनाएं दिल्ली एयरपोर्ट पर होती रही हैं, पर इन पर पूरी तरह अंकुश लगा पाने में एयरपोर्ट प्रबंधन नाकाम रहा है।
केजरीवाल ने आवास नवीनीकरण विवाद पर पीएम मोदी से पूछा, अगर जांच में कुछ नहीं मिला तो क्या आप इस्तीफा देंगे?
पीएम मोदी पर केजरीवाल के बयान को लेकर बोली भाजपा, बेतुके बयान देकर 'विक्टिम कार्ड' खेल रहे दिल्ली सीएम
सीएम ममता के साथ स्पेन यात्रा पर गए सौरभ गांगुली बोले : आजाद आदमी हूं, कहीं भी जा सकता हूं
Daily Horoscope