• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

दुबई के आसमान में वायुसेना के लड़ाकू विमान तेजस और अत्याधुनिक हेलीकॉप्टर ध्रुव दिखेंगे

Air Force fighter aircraft Tejas and state-of-the-art helicopter Dhruv will be seen in the skies of Dubai. - Delhi News in Hindi

नई दिल्ली। भारतीय वायु सेना के लड़ाकू विमान (एलसीए) तेजस और अत्याधुनिक हल्के हेलीकॉप्टर (एएलएच) ध्रुव और सारंग हेलीकॉप्टर दुबई के आसमान में अपनी ताकत और महारत दिखाएंगे। भारतीय वायु सेना के आधुनिक लड़ाकू विमान और हेलीकॉप्टर्स दुबई एयर शो का हिस्सा बनने जा रहे हैं।
रक्षा मंत्रालय के मुताबिक भारतीय वायु सेना (आईएएफ) का एक दस्ता दुबई में होने वाले द्विवार्षिक एयरशो में भाग लेने के लिए दुबई के अल मकतूम अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरा है। दुबई में होने वाला यह द्विवार्षिक एयरशो 13 से 17 नवंबर, 2023 तक आयोजित किया जा रहा है।

रक्षा मंत्रालय के मुताबिक इंडियन एयर फोर्स के दस्ते में दो स्वदेशी प्लेटफॉर्म, यानी हल्का लड़ाकू विमान (एलसीए) तेजस और अत्याधुनिक हल्के हेलीकॉप्टर (एएलएच) ध्रुव शामिल हैं। हांलाकि, एयरशो के दौरान तेजस स्थैतिक और हवाई प्रदर्शन दोनों का हिस्सा होगा। वहीं, भारतीय वायु सेना की सारंग हेलीकॉप्टर प्रदर्शन टीम दुबई में अपने एरोबेटिक्स कौशल का प्रदर्शन करेगी।

रक्षा मंत्रालय के मुताबिक 2021 संस्करण में भी भाग लेने के बाद, तेजस और सारंग प्रदर्शन टीमों के लिए दुबई एयरशो में भीड़ को मंत्रमुग्ध करने का यह लगातार दूसरा अवसर है। इस संबंध में जानकारी देते हुए बुधवार को रक्षा मंत्रालय ने बताया कि एयर फोर्स दस्ते का प्रदर्शन उसके सी-17 ग्लोबमास्टर थ्री परिवहन विमान द्वारा किया जा रहा है। इंडियन एयर फोर्स की टीमें दुबई में सबसे पहले 13 नवंबर 2023 को उद्घाटन समारोह में प्रदर्शन करेंगी।

उद्घाटन समारोह के उपरांत यह टीमें दुनिया की अन्य प्रमुख हवाई प्रदर्शन टीमों के साथ हवाई क्षेत्र साझा करेंगी। रक्षा मंत्रालय का मानना है कि यह तेजस और ध्रुव जैसे स्वदेशी प्लेटफार्मों की भागीदारी के माध्यम से भारतीय विमानन उद्योग द्वारा की गई तीव्र प्रगति को प्रदर्शित करने का भी एक अवसर है।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Air Force fighter aircraft Tejas and state-of-the-art helicopter Dhruv will be seen in the skies of Dubai.
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: new delhi, indian air force, fighter aircraft, tejas, helicopter, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, delhi news, delhi news in hindi, real time delhi city news, real time news, delhi news khas khabar, delhi news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved