• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

एम्स निदेशक और आईसीएमआर प्रमुख बताएंगे दिल्ली में कोरोना रोकथाम के उपाय

AIIMS director and ICMR chief will reveal corona prevention measures in Delhi - Delhi News in Hindi

नई दिल्ली। दिल्ली में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए उपराज्यपाल अनिल बैजल ने 6 सदस्यीय विशेष कमेटी का गठन किया है। इस कमेटी में एम्स के निदेशक रणदीप गुलेरिया और आईसीएमआर के महानिदेशक बलराम भार्गव को शामिल किया गया है। विशेषज्ञों की यह कमेटी, दिल्ली में कोरोना वायरस फैलने से कैसे रोका जाए, इसके उपाय सुझाएगी। उपराज्यपाल अनिल बैजल द्वारा गठित की गई सलाहकार समिति के लिए छह विशेषज्ञों को शामिल किया गया है। इनमें एम्स के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया, आईसीएमआर के महानिदेशक बलराम भार्गव, एनडीएमए के सदस्य कृष्ण वत्स और कमल किशोर, दिल्ली स्वास्थ्य सेवा (डीजीएसएस) के एडिशनल डीडीजी डॉ. रवींद्र और एनसीडीसी के डायरेक्टर डॉ. सुरजीत कुमार सिंह को भी शामिल किया गया है।

राज निवास के मुताबिक, विशेषज्ञों की यह सलाहकार समिति दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी यानी डीडीएमए को कोरोना की रोकथाम संबंधी प्रभावी उपाय सुझाएगी। सलाहकार समिति द्वारा सुझाए गए उपायों के अंतर्गत बताया जाएगा कि कैसे दिल्ली में कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जाए। कमेटी सीधे डीडीएमए को अपने सुझाव देगी। गौरतलब है कि डीडीएमए के चेयरमैन स्वयं दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल हैं।

इससे पहले शुक्रवार को ही उपराज्यपाल अनिल बैजल ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ बैठक की। उपराज्यपाल ने कहा, "मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ बैठक हुई। दिल्ली में बनाए गए कोरोना के कंटेनमेंट जोन के प्रबंधन और रणनीति पर चर्चा की गई।"

गौरतलब है कि दिल्ली में अभी तक 34,687 व्यक्ति कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं। इसके अलावा दिल्ली में कोरोना वायरस से 1085 व्यक्तियों की मृत्यु भी हो चुकी है।

दिल्ली सरकार के मुताबिक जुलाई अंत तक दिल्ली में कोरोना के लगभग साढे पांच लाख रोगी होंगे। इतनी बड़ी संख्या में रोगियों के उपचार एवं बेड की आवश्यकता को पूरा करने के लिए दिल्ली सरकार दिल्ली के विभिन्न स्टेडियमों में बेड लगाएगी। (आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-AIIMS director and ICMR chief will reveal corona prevention measures in Delhi
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: aiims director, icmr chief will reveal corona prevention measures, delhi, anil baijal, randeep guleria, balram bhargava, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, delhi news, delhi news in hindi, real time delhi city news, real time news, delhi news khas khabar, delhi news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved