• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

CBI ने मिशेल से पूछताछ शुरू की, पटियाला हाउस कोर्ट में होगी पेशी

नई दिल्ली। अगस्ता वेस्टलैंड मामले में बिचौलिए की भूमिका निभाने वाले क्रिश्चियन मिशेल को लंबी कवायद के बाद सीबीआई भारत लाने में बड़ी सफलता प्राप्त की है। मिशेल को दुबई से मंगलवार रात दस बजकर 35 मिनट पर दिल्ली हवाई अड्डे पर पहुंच गए। वहां से मिशेल को सीधे सीबीआई मुख्यालय ले गए। वहां रातभर मिशेल को सीबीआई हेडक्वार्टर में ही रखा गया। आज उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा।
यह ऑपरेशन बहुत गोपनीय रखा
मिशेल के प्रत्यर्पण की पूरी प्रक्रिया को बेहद गोपनीय तरीके से अंजाम दिया गया। इस ऑपरेशन का नाम यूनिकॉर्न रखा गया था, इसकी बागडोर भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने स्वयं ही अपने हाथ में ले रखी थी। यह ऑपरेशन को इंटरपोल और सीआईडी ने मिलकर कायमयाबी तक पहुंचाया। मिशन को सफल बनाने के लिए डोभाल सीबीआई के प्रभारी निदेशक नागेश्वर राव के संपर्क में थे।

एयरपोर्ट पर दो घंटे की कागजी कार्यवाही पूरी करने के बाद मंगलवार रात डेढ़ बजे उसे सीधे सीबीआई मुख्यालय ले गए। क्रिश्चियन की सुरक्षा को लेकर सीबीआई ने खास इंतजाम पहले कर दिए थे। सूत्रों की मानें तो स्पेशल सेल की टीम भी एयरपोर्ट पहले ही पहुंच गई थी। सीबीआई मुख्यालय के बाहर भी बैरिकेडिंग लगाकर अतिरिक्त पुलिस कर्मियों को तैनात कर दिया गया। जॉइंट डायरेक्टर सीबीआई खुद क्रिश्चियन मिशेल को लेने दुबई गए थे।

ब्रिटिश नागरिक होने के चलते मिशेल काउंसलर एक्सेस की भी प्रयास करेगा। सीबीआई मिशेल को न्यायालय में पेश करेगी, जहां वह आरोपी को और पूछताछ के लिए हिरासत में लेने का प्रयास करेगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-AgustaWestland scam Bring Michelle to India , Know what is the matter
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: agustawestland scam, michelle, india, 3600 करोड़ के वीवीआईपी हेलिकॉप्टर \r\n, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, delhi news, delhi news in hindi, real time delhi city news, real time news, delhi news khas khabar, delhi news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved