नई दिल्ली। अगस्ता वेस्टलैंड मामले में बिचौलिए की भूमिका निभाने वाले क्रिश्चियन मिशेल को लंबी कवायद के बाद सीबीआई भारत लाने में बड़ी सफलता प्राप्त की है। बुधवार को सीबीआई हेडक्वॉर्टन से क्रिश्चियन मिशेल को दिल्ली की स्पेशल सीबीआई कोर्ट में पेश किया गया जहां उन्हें 5 दिन की कस्टडी मिली है। सीबीआई की तरफ से वकील डीपी सिंह और क्रिश्चियन मिशेल की तरफ से वकील अल्जो के. जोसफ पेश। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
आपको बता दें कि मिशेल को दुबई से मंगलवार रात दस बजकर 35 मिनट पर दिल्ली हवाई अड्डे पर पहुंचे। वहां से मिशेल को सीधे सीबीआई मुख्यालय ले गए। वहां रातभर मिशेल को सीबीआई हेडक्वार्टर में ही रखा गया।
यह ऑपरेशन बहुत गोपनीय रखा
मिशेल के प्रत्यर्पण की पूरी प्रक्रिया को बेहद गोपनीय तरीके से अंजाम दिया गया। इस ऑपरेशन का नाम यूनिकॉर्न रखा गया था, इसकी बागडोर भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने स्वयं ही अपने हाथ में ले रखी थी। यह ऑपरेशन को इंटरपोल और सीआईडी ने मिलकर कायमयाबी तक पहुंचाया। मिशन को सफल बनाने के लिए डोभाल सीबीआई के प्रभारी निदेशक नागेश्वर राव के संपर्क में थे।
स्वतंत्रता दिवस को लेकर दिल्ली में इंडिया गेट, संसद भवन समेत अन्य स्थानों पर जगमग सजावट, देखें तस्वीरें
नीतीश, तेजस्वी को मात देने में जुटी भाजपा, बन गई रणनीति, यहां पढ़ें
ईडी ने बंगाल के 8 आईपीएस अधिकारियों को दिल्ली तलब किया, आखिर क्यों, यहां पढ़ें
Daily Horoscope