• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

हार के बाद संगठन को फिर से खड़ा करना हमारी प्राथमिकता : सौरभ भारद्वाज

After the defeat, rebuilding the organization is our priority: Saurabh Bhardwaj - Delhi News in Hindi

नई दिल्ली । आम आदमी पार्टी ने दिल्ली और अन्य राज्यों में संगठन को मजबूत करने के लिए नई जिम्मेदारियों का ऐलान किया है। 'आप' ने दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौरभ भारद्वाज को दी है। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि हार के बाद संगठन को फिर से खड़ा करना उनकी प्राथमिकता होगी। पार्टी ने गोपाल राय को गुजरात, संदीप पाठक को छत्तीसगढ़ और मनीष सिसोदिया को पंजाब का प्रभारी बनाया है। दुर्गेश पाठक को गुजरात का सह-प्रभारी बनाया गया है।
सौरभ भारद्वाज ने उन पर भरोसा जताने के लिए 'आप' के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल का धन्यवाद करते हुए कहा, "हाल के चुनाव में ‘आप’ को 43.5 फीसद वोट मिले, जबकि भाजपा को 45.5 फीसद। आधी दिल्ली ने हमें वोट दिया, इसका ध्यान रखना होगा। जिन्होंने भाजपा को ढाई हजार रुपये और गैस सिलेंडर के वादे पर वोट दिया, उनके हितों का भी ख्याल रखेंगे।"

उन्होंने कहा कि हार के बाद संगठन बनाना आसान होता है, क्योंकि इस समय जो साथ रहते हैं, वही "खरा सोना" हैं।

भारद्वाज ने कहा, "10 दिन बाद एमसीडी चुनाव हैं, संख्या बल कम है, लेकिन हम संगठन का विस्तार करेंगे।"

उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, "अधिकारियों की चर्बी मोटी हो गई है। 10 साल में भाजपा ने लोकतंत्र को कमजोर किया है। पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश वर्मा जब दौरे पर जाते हैं, तो उनके साथ सचिव तक नहीं होते। हम सिद्धांत पर खड़े हैं कि चुनी हुई सरकार की चलनी चाहिए, चाहे वह भाजपा की ही क्यों न हो।" भारद्वाज ने जोर दिया कि विधायकों की बात अफसरों को सुननी होगी।

गोपाल राय ने कहा, " 'आप' को पूर्णकालिक अध्यक्ष की जरूरत थी। अब पार्टी राज्यों के चुनावों पर ध्यान देगी। गुजरात, पंजाब, गोवा और छत्तीसगढ़ में संगठन मजबूत करेंगे। इसके लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं।"

संदीप पाठक ने कहा, "विस्तार की प्रक्रिया जारी रहेगी। गुजरात में हमें अच्छा वोट शेयर मिला, विधायक जीते हैं। गोपाल राय की संगठन क्षमता को देखते हुए उन्हें यह जिम्मेदारी दी गई। पंजाब में मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन को लगाया गया है। मुझे छत्तीसगढ़ की अतिरिक्त जिम्मेदारी मिली है।"

दुर्गेश पाठक ने गुजरात का सह-प्रभारी बनाए जाने पर अरविंद केजरीवाल को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि गुजरात में 30 साल से भाजपा "कुशासन और तानाशाही" चला रही है। लोग अब आजादी की लड़ाई लड़ेंगे। भाजपा ने अधिकारियों को सिखाया कि नेताओं का फोन न उठाएं, अब उनका भी फोन नहीं उठ रहा।

उन्होंने तंज कसते हुए कहा, "दूसरे का घर जलाओगे, तो अपना भी जल सकता है। आप ने 80 हजार करोड़ का लाभकारी बजट दिया, लेकिन भाजपा के वादे झूठे निकले।"

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-After the defeat, rebuilding the organization is our priority: Saurabh Bhardwaj
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: saurabh bhardwaj, aam aadmi party, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, delhi news, delhi news in hindi, real time delhi city news, real time news, delhi news khas khabar, delhi news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved