नई दिल्ली। देश की राजधानी की वायु गुणवत्ता सूचाकांक (एक्यूआई) 404 के साथ शनिवार की सुबह को प्रदूषण में थोड़ी कमी आई है। स्थानीय वायु के चलने के कारण प्रदूषण का स्तर गिरा है। शुक्रवार को एक्यूआई का स्तर 528 से भी अधिक था। सफर इंडिया के अनुसार, सुधार के क्षेत्र में दो महत्वपूर्ण कारक काम कर रहे हैं। इसमें पहला कारक यह है कि आगामी तीन दिनों के लिए स्थानीय दिल्ली की हवा की गति में वृद्धि की संभावना व्यक्त की गई है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इससे वेंटिलेशन बढ़ेगा और हवा की गुणवत्ता में थोड़ा सुधार हो सकता है। वहीं दूसरा कारक है कि पराली के धुएं को लाने वाली वायु की दिशा अब उत्तर की ओर हैं, जिससे उसका धुआं राजधानी की ओर नहीं आएगा।
पूवार्नुमान में कहा गया है कि हल्की बारिश होने की स्थिति में सुधार हुआ है और रविवार तक हल्की बारिश हो सकती है।
--आईएएनएस
कोरोना वैक्सीन का दूसरा चरण शुरू, वरिष्ठ नागरिकों को लगे टीके
प्रशांत किशोर पंजाब के मुख्यमंत्री के मुख्य सलाहकार नामित, कांग्रेस को जिताएंगे 2022 की बाज़ी
गोयल बोले, 'सरकारी खरीद में कचरा न आए, अच्छी क्वालिटी की माल बिकेगा'
Daily Horoscope