नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रेणुका चौधरी पर की गई टिप्पणी को लेकर गुरुवार को राज्यसभा में कांग्रेस ने जमकर हंगामा किया। वहीं, केंद्रीय गृह राज्यमंत्री किरन रिजिजू ने कांग्रेस की वरिष्ठ मंत्री रेणुका चौधरी की तुलना रामायण की शूर्पणखा से कर दी, जिस पर बवाल खड़ा हो गया है। विपक्ष के महिला सांसदों ने उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू से मिलकर किरन रिजिजू को शूर्पनखा के विडियो शेयर को लेकर विशेषाधिकार हनन का नोटिस भी दिया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
विवाद बढने के बाद किरन रिजिजू ने सफाई देते हुए कहा कि मैंने किसी का नाम नहीं लिखा है। साथ ही उन्होंने कहा कि मैंने किसी की कोई तुलना नहीं की है। ऐसे में माफी मांगने का सवाल ही पैदा नही होता है। आपको बता दें कि कांग्रेस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और किरन रिजिजू से माफी मांगने की मांग कर रहा है।
फिर भडक़ी रेणुका चौधरी
इधर, कांग्रेस की वरिष्ठ नेता रेणुका चौधरी ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, मोदी सरकार के मंत्री किरन रिजिजू ने जो विडियो पोस्ट किया है, वह बेहद आपत्तिजनक है। ये लोग बेटी बचाओ, महिलाओं के सम्मान की बड़ी-बड़ी बातें करते हैं। ये तरीका है इनके सम्मान का? मैं दो युवा बेटियों की मां हूं। मैं किसी की पत्नी हूं और उन्होंने मेरी तुलना शूर्पनखा राक्षसी से की है। यह बेहद शर्मनाक है।
शूर्पणखा की हंसी वाला वीडियो
केंद्रीय गृह राज्यमंत्री किरन रिजिजू ने फेसबुक पर ‘रामायण’ के चरित्र शूर्पणखा की हंसी वाला वीडियो शेयर किया है। रिजिजू द्वारा शेयर वीडियो में रामायण के उस दृश्य को दिखाया गया है, जिसमें रावण की बहन शूर्पणखा भगवान राम के लिए प्रस्ताव लेकर पंचवटी पहुंचती है। लक्ष्मण ने उसी वक्त शूर्पणखा का नाक काट डाला था। रिजिजू ने इस वीडियो को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राज्यसभा में दिए गए भाषण से भी जोड़ दिया है।
रेणुका की हंसी पर पीएम का तंज
इससे पहले बुधवार को पीएम मोदी ने सदन में कहा था कि आधार की अवधारणा अटल बिहारी वाजपेयी सरकार के दौरान सामने आई थी, जिस पर रेणुका चौधरी ने ठहाका लगाया था। इस पर मोदी ने रेणुका की हंसी पर चुटकी ली थी। मोदी ने कहा था, सभापति जी, रेणुकाजी को मत रोकिए। जब से रामायण धारावाहिक खत्म हुआ है, पहली बार इस तरह की हंसी सुनने को मिली है। मोदी के इस बयान पर सत्तापक्ष के सदस्यों ने डेस्क थपथपाना शुरू कर दिया। लेकिन, रेणुका ने इसे निंदनीय करार दिया था।
10,900 करोड़ के पीएम ईवी स्कीम को मंत्रिमंडल की मंजूरी
छोटा शकील के साथी भरत जोटवानी ने अमेरिका में पीएम का इवेंट मैनेज किया था : पवन खेड़ा
चीन एक इंच जमीन पर कब्जा नहीं कर सकता, भारतीय सेना मुस्तैदी से तैनात : आचार्य प्रमोद कृष्णम
Daily Horoscope