नई दिल्ली। माक्र्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी(माकपा) ने बुधवार को तमिलनाडु के तूतीकोरिन में प्रदर्शनकारियों के खिलाफ गोलीबारी का आदेश देने वाले के खिलाफ ‘तत्काल कानूनी कार्रवाई’ की मांग की है। माकपा ने एक बयान में कहा, ‘प्रदर्शनकारियों पर इस अमानवीय गोलीबारी के लिए जो भी जिम्मेदार हैं, उनपर जवाबदेही तय होनी चाहिए और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए।’ ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
बयान में कहा गया है कि ‘इन जघन्य हत्याओं’ की जांच मद्रास उच्च न्यायालय के किसी मौजूदा न्यायाधीश की अगुवाई में कराई जानी चाहिए। स्टरलाइट कॉपर इंडस्ट्री के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों पर पुलिस गोलीबारी के दौरान मंगलवार को 10 लोगों की मौत हो गई थी। बुधवार सुबह एक और व्यक्ति पुलिस गोलीबारी में मारा गया।
माकपा ने कहा, ‘पुलिस की निर्दयता का इसी से पता लगाया जा सकता है कि प्रदर्शन के दौरान जो लोग मारे गए हैं या घायल हुए हैं, उनके सिर या चेहरे में गोली लगी है।’ बयान के अनुसार, ‘हवा, पानी और भूमि प्रदूषण को लेकर अपनी वाजिब मांगों के प्रति राज्य प्रशासन की नाकाफी प्रतिक्रिया से क्षुब्ध होकर लोगों ने यह प्रदर्शन किया। संयंत्र को स्थायी रूप से बंद कर देना चाहिए।’
--आईएएनएस
एनआईए की चार्जशीट में खालिस्तान टाइगर फोर्स को जबरन वसूली, हवाला के जरिए फंडिंग की साजिश का खुलासा
आप ने कहा, दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल के आवास के नवीनीकरण के मामले में सीबीआई की जांच का स्वागत है
जेपी नड्डा और अमित शाह का राजस्थान के दिग्गजों के साथ जयपुर में मंथन, भाजपा प्रत्याशियों की पहली सूची पर होगी चर्चा
Daily Horoscope