• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

देश में कोरोना के एक दिन में करीब 23 हजार मामले दर्ज

About 23 thousand cases of Corona were registered in one day in the country - Delhi News in Hindi

नई दिल्ली । देश में लगातार दूसरे दिन शुक्रवार को भी एक दिन में करीब 23 हजार कोविड-19 मामले दर्ज किए गए। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में 22,885 नए मामले और 117 मौतें दर्ज हुईं। इसके बाद कुल मामलों की संख्या 1,13,08,846 और मौतों की संख्या 1,58,306 पर पहुंच गई है। पिछले 3 दिनों से मरने वालों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है, जो कि इससे पहले 100 से कम दर्ज हो रहीं थीं। बीते 2 दिनों के आंकड़ों पर नजर डालें तो गुरुवार को देश में 22,854 मामले और 126 मौतें, वहीं बुधवार को 17,921 मामले और 133 मौतें दर्ज की गईं थीं।

मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी 1,97,237 सक्रिय मामले हैं। वहीं इसी एक दिन में 15,157 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हुए हैं, इसके साथ डिस्चार्ज हुए कुल मरीजों की संख्या 1,09,53,303 हो गई है।

अब तक महाराष्ट्र और पंजाब में ही कोविड-19 मामलों की संख्या में बढ़ोतरी नजर आ रही थी लेकिन अब ऐसी स्थिति कई राज्यों में बन गई है। दिल्ली, हरियाणा, गुजरात, राजस्थान, मध्य प्रदेश में बीते कुछ हफ्तों में तेजी से मामले बढ़े हैं। गुरुवार को दिल्ली में 409 मामले सामने आए थे, जबकि पिछले 2 महीनों से यहां एक दिन में इतने ज्यादा मामले दर्ज नहीं हुए थे।

देश भर में कोविड-19 मामलों की संख्या बढ़ती केंद्र ने उन राज्यों से सतर्कता बरतने को कहा है जहां अभी तक स्थिति काबू में है। नीति आयोग (स्वास्थ्य) के सदस्य वी.के. पॉल ने गुरुवार को कहा कि महाराष्ट्र की स्थिति चिंताजनक है क्योंकि इस राज्य के कुछ हिस्सों में सख्त लॉकडाउन लगाना पड़ रहा है। हालांकि चिंता की वजह केवल महाराष्ट्र नहीं है। पॉल ने कहा, "दिल्ली-एनसीआर, गुरुग्राम, गौतमबुद्ध नगर और गाजियाबाद के कुछ हिस्सों में भी सतर्कता बरती जानी चाहिए क्योंकि इन क्षेत्रों में भी मामलों की संख्या में बढ़ोतरी देखी जा रही है।"

इस दौरान गुरुवार को 7,40,345 नमूनों का परीक्षण होने के बाद कुल परीक्षणों की संख्या 22,49,98,638 हो गई है। वहीं देश में अब तक सामूहिक टीकाकरण अभियान के तहत 2,61,64,920 कोरोना वैक्सीन डोज दिए जा चुके हैं।

--आईएएनएस




ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-About 23 thousand cases of Corona were registered in one day in the country
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: cases of corona, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, delhi news, delhi news in hindi, real time delhi city news, real time news, delhi news khas khabar, delhi news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2023 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved