• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

दिल्ली मेयर चुनाव कोर्ट की निगरानी में कराने के लिए सुप्रीम कोर्ट जाएगी आप

aap will go to supreme court to conduct delhi mayor election under the supervision of court - Delhi News in Hindi

नई दिल्ली। मेयर चुने बिना सोमवार को निगम सदन तीसरी बार स्थगित किए जाने पर आप नेता आतिशी ने कहा कि उनकी पार्टी कोर्ट की निगरानी में चुनाव कराने के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगी। सदन स्थगित होने के बाद आतिशी ने एक प्रेस ब्रीफिंग को संबोधित करते हुए कहा, 'आम आदमी पार्टी आज सुप्रीम कोर्ट जा रही है। सत्य शर्मा ने मनमाने ढंग से सदन को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया। उन्होंने कहा, हम एल्डरमेन को मतदान का अधिकार देने के भाजपा के फैसले को भी चुनौती देंगे।

उन्होंने कहा, पिछली बार हमने भाजपा के खिलाफ अपनी याचिका वापस ले ली थी, क्योंकि तब तक मेयर चुनाव की तारीखें मंजूर हो चुकी थीं और एल्डरमेन के वोटिंग अधिकार भी स्पष्ट नहीं थे, लेकिन आज यह स्पष्ट है। हम बीजेपी के फैसले को चुनौती देंगे।'

उन्होंने आरोप लगाया, मेयर के चुनाव को रोकने की भाजपा की पूर्व-योजना थी, क्योंकि उनके कई सांसद सदन में मौजूद नहीं थे। मनोज तिवारी, गौतम गंभीर, हंस राज हंस सदन में मौजूद नहीं थे, इसलिए उन्होंने अनुमति नहीं दी।

इस बीच आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा, देश ने फिर देखा है कि कैसे भाजपा ने लोकतंत्र, संविधान और डीएमसी अधिनियम का गला घोंट कर चुनाव नहीं होने दिया।

सिंह मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि मेयर, डिप्टी मेयर और स्टैंडिंग कमेटी के सदस्यों का चुनाव एक साथ होगा और एल्डरमैन भी मतदान करेंगे। यह पूरी तरह से संविधान का उल्लंघन है। यह पूरा मामला अदालत में जाएगा, हमें उम्मीद है कि हमें वहां से न्याय मिलेगा। सिंह ने मीडिया को संबोधित करते हुए जोड़ा।(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-aap will go to supreme court to conduct delhi mayor election under the supervision of court
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: delhi, aap, supreme court, satya sharma, bjp, gautam gambhir, hans raj, manoj tiwari, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, delhi news, delhi news in hindi, real time delhi city news, real time news, delhi news khas khabar, delhi news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2023 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved