• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

मनीष सिसोदिया के मामले में हाईकोर्ट जायेगी आप : संजय सिंह

AAP will go to High Court in Manish Sisodias case: Sanjay Singh - Delhi News in Hindi

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी ने मनीष सिसोदिया को जमानत न मिलने को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है। पार्टी ने डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के निर्णय के खिलाफ जायेगी हाईकोर्ट जाने का फैसला किया है।
आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने पार्टी मुख्यालय में प्रेसवार्ता कर कहा "डिस्ट्रिक्ट कोर्ट द्वारा मनीष सिसोदिया को जमानत न मिलना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। जबकि इसी मामले में अब तक 8 लोगों को जमानत मिल चुकी है और दो लोगों को बिना गिऱफ्तार किए ही जमानत दी गई है। आम आदमी पार्टी कोर्ट के निर्णय से असहमत हैं और इसके खिलाफ अब हाईकोर्ट जाएगी।"

उन्होंने कहा "हम कोर्ट का सम्मान करते हैं लेकिन संविधान ने हमें कोर्ट के फैसले से सहमति और असहमति व्यक्त करने का अधिकार भी दिया है।"

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा "जिस तरह दिल्ली विधानसभा में सीएम अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री मोदी और अडानी के रिश्तों व उनकी लूट को देश के सामने उजागर किया, उससे ऐसा लगता है कि प्रधानमंत्री अब मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन को अभी और जेल में रखने के लिए अपनी पूरी ताकत लगाएंगे।"

संजय सिंह ने कहा कि "आज मनीष सिसोदिया के मामले में जिस तरह से अदालत का निर्णय आया है, यह इस बात का संकेत है कि जिस प्रकार से दिल्ली विधानसभा में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री मोदी और अडानी के रिश्तों व उनके घोटालों और देश में हो रही उनकी लूट को उजागर किया। इससे ऐसा लगता है कि अभी और बाधाएं डाली जाएंगी और मनीष सिसोदिया व सत्येंद्र जैन को जबरन जेल में रखा जाएगा। मोदी जी पूरी कोशिश और ताकत लगाएंगे कि मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन को अभी और जेल में रखा जाए।"

राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने कहा "जिस तरह से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा के अंदर एक-एक करके मोदी जी और अडानी के रिश्ते और घोटालों का सिलसिलेवार तरीके से खुलासा किया, वह चौकाने वाला है कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अडानी के लिए सारे संसाधनों की लूट और विदेशों में जाकर ठेके दिलवाने का काम क्यों करते हैं? क्योंकि सारा पैसा और सारे घोटाले के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिम्मेदार हैं।"

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने कहा कि "हम अदालत के इस फैसले से पूरी तरह असहमत हैं और इस फैसले के खिलाफ हाई कोर्ट में जाएंगे।"

वहीं गुजरात हाईकोर्ट द्वारा दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर 25 हजार रुपए जुर्माना लगाए जाने के फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए संजय सिंह ने कहा, आज ये साबित हो गया कि भारत के प्रधानमंत्री एक अनपढ़ प्रधानमंत्री हैं। जिस प्रधानमंत्री को 140 करोड़ लोगों ने चुनकर भेजा है, उस प्रधानमंत्री की डिग्री क्या है, यह पता नहीं चलना चाहिए? डिग्री पूछने पर जुर्माना कर देते हैं? उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री हास्यास्पद बयान देते हैं। उनको न साइंस का पता है और न इतिहास-भूगोल पता है।"
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-AAP will go to High Court in Manish Sisodias case: Sanjay Singh
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: new delhi, aam aadmi party, manish sisodia, district court, high court, rajya sabha member, sanjay singh, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, delhi news, delhi news in hindi, real time delhi city news, real time news, delhi news khas khabar, delhi news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved