नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी ने 17 जुलाई को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष की उम्मीदवार मीरा कुमार के समर्थन की घोषणा की है। पार्टी के नेता संजय सिंह ने यहां कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में राजनीतिक मामलों की समिति ने विपक्ष की उम्मीदवार मीरा कुमार को समर्थन देने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि पूर्व लोकसभा अध्यक्ष के प्रतिनिधियों ने केजरीवाल को फोन कर समर्थन की मांग की थी।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
राष्ट्रपति चुनाव में आम आदमी पार्टी का वोट शेयर दिल्ली के 67 विधायक, पंजाब के 20 विधायकों के अलावा चार सांसदों को मिलाकर 9,000 से ज्यादा है, जो कि राष्ट्रपति चुनाव में कुल वोट का एक प्रतिशत से भी कम है। संजय सिंह ने कहा कि आप मीरा कुमार का समर्थन करेगी, क्योंकि वर्तमान परिस्थितियों में देश में विपक्ष को बड़ी भूमिका निभानी है।
बागमती एक्सप्रेस के 13 डिब्बे पटरी से उतरे, कई घायल
विजयादशमी पर्व की प्रधानमंत्री मोदी, अमित शाह और योगी आदित्यनाथ ने दी शुभकामनाएं
फाइनल और प्री-फाइलन ईयर के छात्र अब पहले से कहीं ज्यादा रोजगार के काबिल : केंद्र
Daily Horoscope