नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा में बुधवार को आप विधायकों ने सरकार से बर्खास्त और पार्टी से निलंबित नेता कपिल मिश्रा की पिटाई कर दी। कपिल ने आप संयोजक और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाकर दिल्ली सरकार की मुश्किलें खड़ी की थीं। आप विधायकों ने कपिल मिश्रा को विधानसभा से भी बाहर कर दिया। उनके लगातार आरोपों से गुस्साए आम आदमी पार्टी विधायकों ने कपिल को पकड़ लिया और पिटाई कर दी। इसके बाद उनको मार्शलों के जरिए जबरन सदन के बाहर कर दिया गया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
कपिल मिश्रा ने बताया कि उन्होंने मंगलवार को विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिख कर 5 मिनट का वक्त मांगा था। उन्होंने अरविंद केजरीवाल और सत्येंद्र जैन के घोटालों पर रामलीला मैदान में खुला विशेष सत्र बुलाने की मांग की थी। उन्होंने कहा कि वह केजरीवाल के भ्रष्टाचार पर बोलना चाहते थे, मगर बोलने का मौका नहीं दिया गया। उन्होंने कहा, ‘जब मैंने यह बात कहनी चाही, तो विधानसभा में मदनलाल और जरनैल सिंह ने मुझे मारा-पीटा।’
कपिल ने कहा कि पहली बार ऐसा हुआ है, जब सदन में 4-5 विधायकों ने मुझे मारा है। पूर्व मंत्री कपिल ने आरोप लगाया कि उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के इशारे पर आप विधायकों ने पीटा है। उन्होंने कहा, ‘मेरे साथ हाथापाई की गई। केजरीवाल के गुंडों मे मेरी छाती में लात-घूंसे मारे। इससे मेरे हाथ में चोट आई है। इसमें मदनलाल, जरनैल सिंह और अमानततुल्ला शामिल रहे।’ उन्होंने कहा कि वह केजरीवाल के किसी गुंडे से नहीं डरते हैं। कपिल मिश्रा ने आरोप लगाया कि विधानसभा के अंदर आम आदमी पार्टी के चार-पांच विधायकों ने उन पर हाथ उठाया। इस घटना को देखकर सतेंद्र जैन और केजरीवाल सदन में हंस रहे थे।
राजस्थान में पेट्रोलियम डीलर्स की 2 अक्टूबर से प्रस्तावित अनिश्चतकालीन हड़ताल स्थगित
पीएम मोदी पहुंचे भाजपा मुख्यालय- पार्टी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक शुरू
अजय माकन बने कांग्रेस के नये कोषाध्यक्ष
Daily Horoscope