• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

आप ने सिसोदिया की रिहाई की मांग करते हुए बीजेपी मुख्यालय पर किया प्रदर्शन

AAP protests at BJP headquarters demanding Sisodias release - Delhi News in Hindi

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) ने दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की रिहाई की मांग करते हुए बुधवार को बीजेपी मुख्यालय पर प्रदर्शन किया।

इस प्रदर्शन के दौरान आम आदमी पार्टी के पार्षदों और कार्यकतार्ओं ने बीजेपी और केंद्र मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान आप नेता आदिल अहमद खान ने कहा, जिस मनीष सिसोदिया ने दिल्ली के 18 लाख बच्चों का भविष्य संवारा है, जिस मनीष सिसोदिया को दिल्ली के सरकारी स्कूलों का जनक माना जाता है और दिल्ली के सरकारी स्कूलों को सुधारा है, आज बीजेपी और मोदी सरकार ने उनको फर्जी आरोपों में जेल में डाल दिया है। इस प्रदर्शन के माध्यम से हम मनीष सिसोदिया की रिहाई की मांग करते हैं।

उन्होंने दावा किया कि "बीजेपी केजरीवाल सरकार के बढ़ते विस्तार से डरी हुई है और ये सारी कवायद इस बढ़ते विस्तार को रोकने के लिए है। बीजेपी तीन बार दिल्ली में चुनाव हारी, पंजाब चुनाव हारी। आप ने गोवा में खाता खोला। इसके बाद पीएम मोदी के गढ़ गुजरात में आम आदमी पार्टी की एंट्री हुई। जिसके बाद बीजेपी डरी हुई है। ऐसा लग रहा है कि अगर बीजेपी और नरेंद्र मोदी का राजनीतिक तंत्र कोई खत्म कर सकता है तो वह सिर्फ अरविंद केजरीवाल हैं। इस वजह से बीजेपी ने आम आदमी पार्टी के नेताओं को फर्जी मुकदमों में फंसाकर जेल भेजने का काम शुरू किया है।"

उन्होंने कहा, हम बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जानना चाहते हैं कि उन्होंने मनीष सिसोदिया को जेल में क्यों रखा है? उनके घर पर छापा मारा गया। बैंक लॉकर, गांव में छापा मारा गया लेकिन कुछ नहीं मिला। दिल्ली के सभी लोग चाहते हैं कि पीएम मोदी आएं और बताएं कि मनीष सिसोदिया के घर से क्या मिला? आखिर उन्हें किस जुर्म में गिरफ्तार किया गया है?
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-AAP protests at BJP headquarters demanding Sisodias release
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: new delhi, aam aadmi party, delhi, former deputy chief minister, manish sisodia, bjp headquarters, demonstration, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, delhi news, delhi news in hindi, real time delhi city news, real time news, delhi news khas khabar, delhi news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved