नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी ने भाजपा पर दिल्ली में घर-घर जाकर लोगों से उगाही करने और बुलडोजर भेज कर मकान-दुकान तोड़ने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए बुधवार को पार्टी (बीजेपी) कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया। दरअसल इन दिनों बुलडोजर विवाद दिल्ली में जोरो पर है। जहांगीरपुरी इलाके में भले ही बुलडोजर थम गए हैं लेकिन दिल्ली नगर निगम की ओर से कुछ और इलाके चिन्हित कर लिए गए हैं। जिनमें शाहीन बाग, ओखला समेत कई इलाकों की पहचान कर ली गई है जहां सरकारी जमीन पर हुए अतिक्रमण के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया जाएगा। इसी को देखते हुए आम आदमी पार्टी ने बुधवार को यह विरोध प्रदर्शन किया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
वहीं इससे पहले आम आदमी पार्टी ने दक्षिण दिल्ली के श्रीनिवासपुरी के एक मंदिर को हटाए जाने से संबंधित नोटिस भेजे जाने के खिलाफ भी विरोध प्रदर्शन किया था।
श्रीनिवासपुरी दिल्ली के इन स्थानों में से एक है जिसका केंद्रीय एजेंसियों द्वारा पुनर्विकास किया जा रहा है। श्रीनिवासपुरी के नीलकंठ महादेव मंदिर के एंट्री गेट पर केंद्रीय मंत्रालय द्वारा 13 अप्रैल को अतिक्रमण का नोटिस चिपकाया गया था। इसके बाद स्थानीय लोगों के इस मामले पर रोष देखने को मिला। इसी मामले को उठाते हुए शनिवार को भी आम आदमी पार्टी ने विरोध प्रदर्शन किया था।
अब दक्षिण एमसीडी के मेयर मुकेश सूर्यान का कहना है कि विष्णु गार्डन और मदनपुर खादर में भी अतिक्रमण देखा गया है। सड़क से अतिक्रमण हटाया जाएगा और जहां बिल्डिंग बन गई है, उसके लिए भी ऐक्शन प्लान तैयार हो गया है।
--आईएएनएस
साबरमती से प्रयागराज का सफर खत्म : अतीक, भाई अशरफ व तीसरा आरोपी फरहान नैनी जेल में, उमेशपाल अपहरण कांड में कल कोर्ट में करेंगे पेश, फैसला सुनाया जाएगा
आरक्षण विवाद: बंजारों ने येदियुरप्पा के घर पर किया पथराव
पंजाब में गिरफ्तार खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह का गनमैन
Daily Horoscope