नई दिल्ली । दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी हर हथकंडा अपना रही है। आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल समेत सभी नेता लगातार अपने विधानसभा इलाकों में पदयात्रा, रैलियां और जनसभा कर रहे हैं। इसके साथ ही पार्टी बीजेपी पर आरोप लगाने और अपनी उपलब्धियां को गिनवाने के साथ दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था पर भी केंद्र सरकार और गृह मंत्रालय को घेर रही है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
आम आदमी पार्टी की तरफ से तड़ीपार चिकारा, दिल्ली वाले बीजेपी का करेंगे बैकपैक जैसे कई पोस्टर और वीडियो लगातार जारी किए जा रहे हैं। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल हर बार दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बीजेपी और केंद्र सरकार पर हमला बोलते दिखाई देते हैं। दिल्ली में क्राइम के मामलों को लेकर वह सीधे गृहमंत्री अमित शाह को इसके लिए जिम्मेदार बताते हैं।
आम आदमी पार्टी अपने पोस्टर रणनीति के जरिए लोगों के बीच दिल्ली पुलिस पर सवाल उठाकर यह बताना चाहती है कि दिल्ली में अगर क्राइम है और अपराध का ग्राफ बढ़ रहा है, तो इसके लिए केंद्र सरकार जिम्मेदार है। अरविंद केजरीवाल का कहना है कि दिल्ली में शिक्षा, सफाई, स्वास्थ्य, बिजली, पानी की जिम्मेदारी जनता ने दिल्ली सरकार को दी है। इस पर दिल्ली सरकार लगातार काम कर रही है और सफल हो रही है। लेकिन लॉ एंड ऑर्डर की जिम्मेदारी केंद्र सरकार के पास है और अपराध को रोकने के लिए सरकार कोई कदम नहीं उठा रही है।
आम आदमी पार्टी ने यह भी आरोप लगाया है कि दिल्ली पुलिस को भाजपा के प्रत्याशियों के साथ चुनाव प्रचार में लगा दिया गया है। अरविंद केजरीवाल का तो यहां तक कहना है कि उनके ऊपर बीजेपी के कार्यकर्ता हमला कर रहे हैं और पुलिस उन्हें देखकर भी अनदेखा कर रही है।
--आईएएनएस
दिल्ली चुनाव में हार से सबक ले कांग्रेस और 'आप', मिलकर लड़ते तो नतीजा कुछ और होता
'डबल डेटिंग' करने वाली कांग्रेस दिल्ली चुनाव में खाता नहीं खोल पाई : अनुराग ठाकुर
मिल्कीपुर उपचुनाव में अपनी शर्मनाक हार पर सपा जनता को जवाब दे : मायावती
Daily Horoscope