• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

हॉट माइक ने ट्रंप-सुबियांतो की पकड़ी कुछ ऐसी बात जिससे सब हैरान, जिनपिंग और पुतिन भी हो चुके हैं इसका 'शिकार'

A hot mic caught Trump and Subianto saying something that surprised everyone; even Xi Jinping and Putin have been victims of this. - Delhi News in Hindi

नई दिल्ली। इंडोनेशियाई राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 13 अक्टूबर को मिस्र में थे। गाजा में स्थायी शांति को लेकर बुलाए शिखर सम्मेलन में दुनिया के कई नामचीन राष्ट्राध्यक्षों के साथ शामिल हुए। कुछ पल के लिए दोनों साथ दिखे। इस दौरान हॉट माइक ने कुछ ऐसा पकड़ लिया जिसे शायद वो दुनिया को बताना नहीं चाहते होंगे। इसके बाद हॉट माइक संवाद फिर चर्चा में आ गया है। यह छोटा-सा उपकरण कई बार बड़ी कूटनीतिक हलचलें पैदा कर चुका है। ऐसे ही मौकों ने साबित किया है कि कभी-कभी ऑफ कैमरा संवाद सामने आकर अंतरराष्ट्रीय संबंधों को विचित्र मोड़ दे देते हैं। दरअसल, प्रबोवो ट्रंप से गुहार लगाते दिखे कि वो उनके बेटे से बात करना चाहते हैं। इसमें उन्होंने एक ऐसे स्थल का भी जिक्र किया जो सुरक्षा की दृष्टि से उपयुक्त नहीं है। ये बात किस संदर्भ में थी इसे लेकर अटकलबाजियों का दौर जारी है। कूटनीति की दुनिया में ऐसे हाव-भाव और टिप्पणियां निजी मानी जाती हैं, लेकिन जब माइक चालू रह जाए, तो ‘निजी’ का कवच टूट जाता है। यही हॉट माइक का खतरा है—यह सच्चे विचारों को अनायास दुनिया के सामने ले आता है।
यह पहली बार नहीं है। हॉट माइक ने पहले भी कई राज खोले हैं। 2006 में जॉर्ज डब्ल्यू बुश और टोनी ब्लेयर की बातचीत जी-8 समिट में रिकॉर्ड हो गई थी, जिसमें बुश ने संयुक्त राष्ट्र और मध्य पूर्व पर कुछ ऐसे शब्द कह दिए थे जो सार्वजनिक रूप से कभी नहीं बोले जाते।
2011 में फ्रांस के राष्ट्रपति निकोलस सरकोजी और बराक ओबामा इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू को लेकर निजी राय दे बैठे। सरकोजी ने कहा, “मैं उन्हें बर्दाश्त नहीं कर सकता,” और ओबामा ने उत्तर दिया, “तुम थक गए हो, मैं उससे हर दिन निपटता हूं।” यह बातचीत प्रेस ऑडियो चैनल पर लाइव थी।
ऐसा ही कुछ 2014 में हुआ। यूरोपीय यूनियन की विक्टोरिया नूलैंड ने यूक्रेन पर चर्चा करते हुए अमेरिका की परेशानियों पर एक ऐसा वाक्य कह दिया, जिसने पूरा राजनयिक माहौल असहज कर दिया।
इसी साल बीजिंग में तीन सितंबर को भी ऐसा ही कुछ हुआ। चीन की विक्ट्री परेड के दौरान पुतिन और जिनपिंग के बीच की हॉट माइक बातचीत रिकॉर्ड हो गई। दोनों की यह बातचीत बीजिंग के तियानमेन स्क्वायर की ओर जाते समय की थी। इस बातचीत में दोनों बायोटेक्नोलॉजी और ऑर्गन ट्रांसप्लांट के जरिए मानव आयु बढ़ाने और संभावित अमरता पर चर्चा करते दिखे थे।
इस दौरान जिनपिंग ने मंदारिन भाषा में कहा कि पहले लोग मुश्किल से 70 साल जी पाते थे, लेकिन आजकल 70 की उम्र में भी इंसान को बच्चा समझा जाता है। कुछ लोगों का अनुमान है कि इस सदी में मनुष्य 150 साल तक जीवित रह सकते हैं।
इस पर पुतिन कहते हैं कि बायोटेक्नोलॉजी के विकास के साथ मानव अंगों का लगातार प्रत्यारोपण संभव है। आप जितने लंबे समय तक जीवित रहेंगे, उतने ही युवा होते जाएंगे और शायद अमरता भी प्राप्त कर सकते हैं।
हॉट माइक क्षण भले शर्मिंदगी लाते हैं, लेकिन यही पल दुनिया को असल राजनीतिक सोच की झलक देते हैं।
आज जब हर प्रेस कॉन्फ्रेंस, हर शिखर बैठक में दर्जनों कैमरे और रिकॉर्डर मौजूद हैं, तब “माइक बंद है” का भरोसा सबसे बड़ी भूल साबित हो सकता है। हॉट माइक सिर्फ गलतियों का यंत्र नहीं, बल्कि कभी-कभी ‘सच की अनायास झलक’ भी होता है।
ट्रंप और इंडोनेशियाई राष्ट्रपति का ताजा प्रकरण भी वैसा ही सच उजागर करता है। जो बयान प्रेस रिलीज में नहीं लिखा जाता, वही हॉट माइक में सुनाई देता है।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-A hot mic caught Trump and Subianto saying something that surprised everyone; even Xi Jinping and Putin have been victims of this.
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: xi jinping, putin, trump, hot mic, indonesian president prabowo subianto, prabowo subianto, us president donald trump, donald trump, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, delhi news, delhi news in hindi, real time delhi city news, real time news, delhi news khas khabar, delhi news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved