• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

तीन तलाक बिल का विरोध करने वाली कांग्रेस को पीएम मोदी ने यूं घेरा

A Hindu Goes To Jail For Marrying Twice: PM Modi On Triple Talaq Law Row - Delhi News in Hindi

नई दिल्ली। पीएम मोदी ने राज्य सभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद भाषण देते हुए तीन तलाक बिल का विरोध करने के लिए कांग्रेस तथा अन्य विपक्षी पार्टियों पर कड़े शब्दों में हमला बोला। उन्होंने कहा कि सरकार में रहते हुए कांग्रेस ने वोटबैंक के चलते तीन तलाक पर कोई कानून नहीं बनाया। पीएम मोदी ने कहा, यह अजीब तर्क है कि एक विशेष समुदाय के पुरुष के जेल जाने से उसके परिवार को परेशानी होगी। उन्होंने कहा कि जो लॉजिक दे रहे हैं कि इकलौता बेटा है, 30 साल का है, बूढ़े मां-बाप हैं, अब उसको जेल जाने का कानून क्यों बनाया? उसके बूढ़े मां-बाप क्या खाएंगे? जब हिंदू दो शादी करके जेल चला जाए, उसके लिए सजा हो, तब आपको विचार नहीं आया कि उसके परिवार के लोग क्या खाएंगे?

पीएम मोदी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा, अगर आप तीन तलाक बिल में परिवर्तन चाहते हैं तो आपको खुद से अपनी सरकार में बिल लाना चाहिए था। पीएम ने कांग्रेस पर ओबीसी आयोग को संवैधानिक दर्जा देने के बिल में देरी करने करने का भी आरोप लगाया। मोदी ने कहा कि स्वच्छ भारत, मेक इन इंडिया, सर्जिकल स्ट्राइक, योग दिवस का विपक्ष ने मजाक उड़ाया। उन्होंने कहा, आप (विपक्ष) मजाक उड़ाने के लिए स्वतंत्र हैं लेकिन ओबीसी आयोग के लिए बिल क्यों रोक रहे हैं?, तीन तलाक बिल क्यों रोक रहे हैं? क्या आप ओबीसी समुदाय की आकांक्षाओं को लेकर संवेदनशीन नहीं हैं? मोदी ने कहा कि एक साथ लोकसभा और विधानसभा का चुनाव कराना देशहित में होगा। पीएम ने इस विषय पर रचनात्मक चर्चा करने पर भी जोर दिया।
मोदी ने आयुष्मान भारत योजना पर विपक्ष से सुझाव मांगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्षी पार्टी के नेताओं से आयुष्मान भारत योजना पर सुझाव देने को कहा। राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए उन्होंने कहा, मैंने सुना है कि सांसद आयुष्मान भारत के बारे में बात करते हैं और इनमें से कुछ इस योजना की तुलना अमेरिका और ब्रिटेन की योजना से कर रहे हैं। मुझे लगता है कि हर देश की अपनी विशिष्ट परिस्थितियां होती हैं। आयुष्मान भारत परियोजना का उद्देश्य बुनियादी स्वास्थ्य सेवा को मजबूत करना है। साथ ही परिजन के बीमार होने और लंबे इलाज की स्थिति में परिवारों को वित्तीय सहायता मुहैया कराना है।

प्रधानमंत्री ने कहा, मैं जिस बात के लिए निश्चित हूं कि हम सहमत होंगे की स्वास्थ्य के क्षेत्र में काफी काम किए जाने की जरूरत है। उन्होंने विपक्षी पार्टियों को आयुष्मान भारत योजना में बेहतरी के लिए सलाह देने का आग्रह किया। उन्होंने कहा, हम आयुष्मान भारत योजना लाए हैं और मैं सहमत हूं कि इसमें कमी हो सकती है। इसलिए मैं विपक्षी पार्टी के नेताओं को इस योजना की बेहतरी के लिए सुझाव देने का निमंत्रण देता हूं। प्रधानमंत्री ने कहा, मैं विपक्षी पार्टियों से आग्रह करता हूं कि वे इन सुझावों पर विचार के लिए अपना-अपना कार्यबल बनाएं। मोदी ने कहा, सरकार हमेशा सलाह, फीडबैक लेने के लिए तैयार रहती है। आखिर, हम देश और गरीबों के लिए काम कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-A Hindu Goes To Jail For Marrying Twice: PM Modi On Triple Talaq Law Row
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: triple talaq, triple talaq bill, prime minister, narendra modi, pm modi, congress, triple talaq law, ayushman bharat programme, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, delhi news, delhi news in hindi, real time delhi city news, real time news, delhi news khas khabar, delhi news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved