नई दिल्ली। संसद में गुंजने वाले गार्गी कॉलेज छेड़छाड़ मामले में दिल्ली पुलिस ने दस आरोपियों को गिरफ्तार करके आज कोर्ट में पेश किया। जहां से काेर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
दिया।
मिली जानकारी के अनुसार, सभी आरोपी छात्र हैं। इनमें से कुछ छात्र दिल्ली यूनिवर्सिटी के हैं तो कुछ दिल्ली-एनसीआर के प्राइवेट कॉलेज में पढ़ाई करते हैं। दिल्ली पुलिस ने 10 आरोपियों को पकड कर आज कोर्ट में पेश किया, जहां से सभी आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। वहीं गार्गी कॉलेज का मामला अब सुप्रीम कोर्ट में पहुंच गया है। वकील मनोहर लाल शर्मा ने सुप्रीम कोर्ट में गार्गी कॉलेज को लेकर जनहित याचिका दाखिल कर दी है। इस जनहित याचिका में मामले की जांच सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में सीबीआई से कराने की मांग की गई है।
दिल्ली पुलिस ने इस मामले में हौज खास थाने में एफआईआर दर्ज की थी। इस मामले में दिल्ली पुलिस की 11 टीमें काम में जुटी थी। टेक्निकल डिटेल्स के अलावा एनसीआर के अलग-अलग इलाकों में यूनिवर्सिटी और कॉलेजों से आरोपियों की पहचान करने में पुलिस जुटी हुई थी।
BJP ने बंगाल सहित 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव की रणनीति पर किया मंथन
नोएडा में ग्रीनफील्ड डाटा सेंटर कैंपस स्थापित करेगी सिंगापुर की कंपनी, मिलेगा रोजगार
आज का दिन आपके लिए रहेगा ऐसा, यहां देखें, सभी 12 राशि के लोगों का भविष्यफल
Daily Horoscope