• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

‘सीजफायर उल्लंघन होने पर दिया जाएगा करारा जवाब’, इजरायल ने स्वीकार किया अमेरिका का प्रस्ताव

A befitting reply will be given if ceasefire is violated, Israel accepts US proposal - Delhi News in Hindi

तेल अवीव । अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा ‘सीजफायर लागू’ होने की घोषणा और इसे न तोड़ने की अपील के बीच इजरायल का बयान सामने आया है। इजरायल ने कहा कि उसने ईरान के साथ अमेरिका के प्रस्तावित द्विपक्षीय युद्धविराम को स्वीकार कर लिया है।
इजरायल ने मंगलवार को जारी एक बयान में कहा, "वह ईरान के साथ द्विपक्षीय युद्धविराम के लिए अमेरिका के प्रस्ताव पर सहमत है और इसका उल्लंघन होने पर जोरदार जवाब देगा।"
इजरायल के प्रधानमंत्री कार्यालय ने बताया, "प्रधानमंत्री ने कैबिनेट, रक्षा मंत्री, सेना प्रमुख और मोसाद प्रमुख के साथ बैठक की। इजरायल ने ‘ऑपरेशन राइजिंग लायन’ के सभी लक्ष्य हासिल कर लिए हैं।"
बयान के अनुसार, "इजरायल ने परमाणु और बैलिस्टिक मिसाइल खतरों को खत्म कर दिया है। इजरायली सेना ने तेहरान के आसमान पर पूरा नियंत्रण हासिल किया, सैन्य नेतृत्व को भारी नुकसान पहुंचाया और ईरान के कई महत्वपूर्ण सरकारी ठिकानों को नष्ट किया।"
बयान में पहली बार यह भी बताया गया कि एक और वरिष्ठ परमाणु वैज्ञानिक मारा गया है। कहा, " 23 जून को भी इजरायली सेना ने तेहरान स्थित कई ठिकानों पर बड़े हमले किए, सैकड़ों बसीज लड़ाकों को मार गिराया, हमले में एक और वरिष्ठ परमाणु वैज्ञानिक की मौत हो गई।"
इजरायल ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और अमेरिका को उनके समर्थन तथा ईरानी परमाणु खतरे को खत्म करने में भागीदारी के लिए आभार भी जताया।
बयान में कहा गया, "ऑपरेशन के लक्ष्यों की प्राप्ति और राष्ट्रपति ट्रंप के साथ पूर्ण समन्वय में इजरायल ने द्विपक्षीय युद्धविराम के लिए राष्ट्रपति के प्रस्ताव को स्वीकार किया है। इजरायल ने चेतावनी दी है कि युद्धविराम के किसी भी उल्लंघन का वह जोरदार जवाब देगा।"
इससे पहले, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि युद्धविराम लागू होगा जब ईरानी बैलिस्टिक मिसाइल ने बीरशेबा में एक रिहायशी इमारत पर हमला किया, जिसमें कम से कम चार लोग मारे गए।
मंगलवार को डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ पर अपनी लेटेस्ट पोस्ट में लिखा, "युद्धविराम अब लागू हो गया है। कृपया इसका उल्लंघन न करें।"
ट्रंप के बयान के बाद इजरायली अधिकारी ने स्थानीय मीडिया को बताया कि ट्रंप ने युद्धविराम की घोषणा की है। अगर सभी पक्ष इसका पालन करते हैं, तो यह जारी रहेगा।
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने सोमवार शाम (अमेरिकी समयानुसार) को घोषणा की थी कि इजरायल और ईरान ने युद्धविराम को लागू करने के लिए एक औपचारिक समझौता किया है, जिससे कुछ घंटों में संघर्ष के आधिकारिक अंत की उम्मीद जताई गई।
ट्रंप ने लिखा था, "सभी को बधाई! इजरायल और ईरान के बीच इस बात पर पूरी तरह से सहमति बन गई है कि अब से लगभग 6 घंटे बाद जब इजरायल और ईरान अपने अंतिम मिशनों को पूरा कर लेंगे, 12 घंटे के लिए पूर्ण और संपूर्ण युद्धविराम होगा। इसके बाद युद्ध को समाप्त माना जाएगा।"
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-A befitting reply will be given if ceasefire is violated, Israel accepts US proposal
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: trump, iran-israel ceasefire, iran, israel, ceasefire, iranisraelconflict, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, delhi news, delhi news in hindi, real time delhi city news, real time news, delhi news khas khabar, delhi news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved