नई दिल्ली । भारत में बीते 24 घंटे
में कोरोनावायरस के 8,439 नए मामले सामने आए, जिससे संक्रमितों की संख्या
बढ़कर 3,40,89,137 हो गई है। ये आंकड़े स्वास्थ्य और परिवार कल्याण
मंत्रालय ने बुधवार की सुबह साझा किए।
बीते 254 घंटे में 195 नए लोगों की मौत हुई। इसी के साथ मरने वालों की कुल
संख्या बढ़कर 4,73,952 हो गई है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
कोरोना से बीते 24 घंटे में 9,525 लोग ठीक हुए हैं। देश की रिकवरी दर 98.36 प्रतिशत हो गई है, जो मार्च 2020 के बाद सबसे ज्यादा है।
भारत
में कोरोनावायरस के 93,733 सक्रिय मामले हैं, जो पिछले 555 दिनों में सबसे
कम है। सक्रिय मामले देश के कुल पॉजिटिव मामलों का 0.27 प्रतिशत हैं, जो
मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है।
साथ ही, बीते 24 घंटे में कोरोना के 12,13,130 टेस्ट किए गए, जिससे अब तक के कुल परीक्षण 65.06 करोड़ से अधिक हो गए हैं।
इस बीच, बीते 24 दिनों से 0.76 प्रतिशत पर साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर 1 प्रतिशत से कम बनी हुई है।
दैनिक पॉजिटिविटी दर 0.70 प्रतिशत है, जो पिछले 65 दिनों से भी 2 प्रतिशत से नीचे और लगातार 100 दिनों से 3 प्रतिशत से कम है।
कोरोना की बीते 24 घंटे में 73,62,000 वैक्सीन खुराक देने के साथ कोरोना टीकाकरण कवरेज 129.54 करोड़ तक पहुंच गया है।
यह सत्र में 1,35,05,139 के माध्यम से हासिल किया गया है।
स्वास्थ्य
मंत्रालय के अनुसार, 19.19 करोड़ से ज्यादा और अप्रयुक्त कोरोना वैक्सीन
खुराक अभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास मौजूद हैं।
---आईएएनएस
'क्वाड' समूह ने विश्व स्तर पर एक महत्वपूर्ण स्थान बना लिया है - पीएम नरेंद्र मोदी
1993 के बॉम्बे ब्लास्ट के 4 आरोपियों को 7 दिन की सीबीआई हिरासत
जलवायु परिवर्तन से भारत, पाकिस्तान में समय से पहले विनाशकारी गर्मी की '30 गुना अधिक संभावना'
Daily Horoscope