• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

भारत छोडो आंदोलन के 75 वर्ष: मोदी बोले महापुरुषों के बलिदान को नई पीढी तक..

नई दिल्ली। आज भारत छोडो आंदोलन की 75वीं सालगिरह है। इसे अगस्त क्रांति के नाम से भी जाना जाता है। इस पर संसद के दोनों सदनों में विशेष चर्चा हो रही है। पीएम मोदी ने लोकसभा में चर्चा की शुरूआत करते हुए कहा कि आज का दिन गौरव का दिन है। मोदी ने कहा कि आज भारत छोडो आंदोलन को 75 वर्ष पूरे हो गए हैं। मोदी ने कहा कि देश की स्वतंत्रता में इस आंदोलन का काफी महत्तव था। साथ ही उन्होंने कहा कि जब इस आंदोलन के 25 साल और 50 साल हुए थे तब भी इसका महत्व था लेकिन 75 साल पूरे होना बडी बात है। उन्होंने कहा कि उस समय महापुरुषों के बलिदान को नई पीढी तक पहुंचाना जरूरी है।

पीएम मोदी ने कहा कि देश के इतिहास में 9 अगस्त की बडी भूमिका थी, अंग्रेजों ने इसकी कल्पना भी नहीं की थी। पीएम मोदी ने कहा कि उस समय महात्मा गांधी सहित देश के कई बडे नेता जेल गए थे। मोदी ने कहा कि उस समय नए नेताओं ने जन्म लिया था जिनमें लाल बहादुर शास्त्री, राममनोहर लोहिया जैसे नेता शामिल थे। पीएम मोदी ने कहा कि इस आंदोलन ने आजादी का रास्ता तैयार किया था।

पीएम मोदी ने कहा कि 1857 से 1947 तक आजादी के आंदोलन के अलग-अलग पडाव आए। मोदी बोले कि जब 1857 का संग्राम देश के हर कोने में लडा गया, उसके बाद महात्मा गांधी का भारत लौटना, उनका डांडी मार्च करना, भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरू, चंद्रशेखर आजाद और नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने इसमें अहम योगदान दिया था।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-75 years of Quit India movement: PM Modi vows to Build New India
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: 75 years of quit india movement, special parliament session on 75 years of quit india movement, pm modi vows to build new india, pm modi statement in lok sabha over quit india movement, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, delhi news, delhi news in hindi, real time delhi city news, real time news, delhi news khas khabar, delhi news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved