नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी 75 साल पूरे कर चुके नेताओं के चुनाव लडऩे पर वीटो लगाने का कोई विचार नहीं है। जो चुनाव जीत सकते हैं, उन्हें पार्टी टिकट देगी। सूत्रों के अनुसार, भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक में लोकसभा चुनाव की तैयारियों और पार्टी के प्रचार अभियान के विषय पर चर्चा मंथन किया गया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
भाजपा में वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, शांता कुमार, बी सी खंडूरी, करिया मुंडा जैसे नेता 75 बसंत पूरा कर चुके हैं। इसी को लेेकर बाजार गर्म था कि इनकी आयु को देखते हुए इनको आराम दे सकती है पार्टी। सूत्रों के अनुसार, पार्टी ने यह तय किया है कि 75 साल की आयु पूरी कर चुके नेताओं के चुनाव लडऩे पर पूरी तरह से रोक नहीं लगायी जाएगी। जो चुनाव जीत सकते हैं, उन्हें टिकट दिया जाएगा। बैठक में पार्टी ने आगामी चुनाव में अपना आधार और दायरा बढ़ाने के लिए गठबंधन पर जोर दिया।
पार्टी के एक नेता ने बताया कि 2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा 16 से अधिक सहयोगी दलों के साथ चुनाव मैदान में उतरी थी। इस बार 2019 में सहयोगियों की संख्या बढक़र दो दर्जन के पार हो गई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वाराणसी से चुनाव लडऩा तय किया गया है। इसके अलावा उनके लिए दूसरी सीट पर फैसला बाद में होगा।
अमृतपाल अब भी फरार, उसके चार साथियों पर लगा एनएसए
भारत में खालिस्तान समर्थकों के ट्विटर अकाउंट ब्लॉक
पेपर खराब होने पर दिल्ली की दसवीं कक्षा की छात्रा ने गढ़ी छेड़ाछड़ की कहानी
Daily Horoscope