नई दिल्ली । स्वच्छ भारत
मिशन के तहत शहरों में बने शौचालयों को गूगल मैप से जोड़ने की मुहिम और आगे
बढ़ गई है। अब देश के 2900 शहरों के 60 हजार शौचालयों को गूगल मैप से
जोड़ने में सफलता मिली है। यह जानकारी आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय के
सूत्रों ने आईएएनएस को दी है।
दरअसल, दो साल पहले गूगल के साथ आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय ने एक करार
किया था। जिसके तहत देश भर में शौचालयों को गूगल मैप से जोड़ने की कवायद चल
रही है। शुरूआत में दिल्ली, भोपाल और इंदौर में ही योजना धरातल पर उतारी
गई थी। जुलाई, 2020 तक देश के 29 सौ शहरों के शौचालयों को गूगल मैप से
जोड़ा गया है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
आवासन एवं शहरी मंत्रालय के एक अधिकारी ने आईएएनएस को
बताया, "2900 शहरों के ये 60 हजार शौचालय करीब 55 प्रतिशत शहरी आबादी को
कवर करते हैं। गूगल मैप से शौचालयों को जोड़ने से लोगों को उन्हें ढूंढने
में आसानी होगी। इसके लिए सिर्फ गूगल पर 'एसबीएम टॉयलेट नियम मी' लिखना
होगा।"
मंत्रालय का कहना है कि देश में साफ-सफाई को बढ़ावा दिए जाने
के मकसद से लोगों को जागरूक करने के लिए हरसंभव कोशिशें की जा रही हैं।
लोग अब प्रयोग वाले शौचालयों की साफ-सफाई के बारे में ऑनलाइन फीडबैक भी दे
सकते हैं। गूगल मैप से शौचालयों के जुड़ने से कोई भी स्मार्टफोन से उन्हें
खोज सकता है। अपरिचित शहरों में शौच लगने पर लोगों को भटकने की जरूरत नहीं
पड़ेगी। गूगल उन्हें नजदीकी शौचालय ढूंढने में मदद करेगा।
--आईएएनएस
सुप्रीम कोर्ट ने कहा, कार्यवाही की बहुलता जनहित में नहीं, 118 को 1 में शामिल किया
पंजाब में नशे के खिलाफ निकाली साइकिल रैली, मुख्यमंत्री भगवंत मान ने दिखाई हरी झंडी
भाजपा के लोकसभा सदस्य अर्जुन सिंह तृणमूल कांग्रेस में शामिल
Daily Horoscope