नई दिल्ली, । अधिकारियों ने मंडोली
जेल में एक कैदी की टांग में छुपाकर रखे पांच मोबाइल फोन बरामद किए हैं। एक
अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
जेल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि 14 मार्च को नासिर गिरोह से ताल्लुक
रखने वाले अल्मास उर्फ अल्लू के रूप में पहचाने गए एक विचाराधीन कैदी को
अदालत में पेशी के बाद दोपहर करीब 1 बजे डीएपी थर्ड बटालियन एस्कॉर्ट
द्वारा सेंट्रल जेल नंबर 11 (मंडोली) लाया गया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
अधिकारी ने कहा,
उसका पैर पट्टियों में लिपटा हुआ था। 'ड्योढ़ी' क्षेत्र में उसकी संदिग्ध
गतिविधि को देखते हुए उसकी तलाशी ली गई। इस दौरान उसके पैर में बंधी
पट्टियों से पांच मोबाइल फोन बरामद किए गए।
अधिकारी ने कहा कि आवश्यक जानकारी स्थानीय पुलिस के संज्ञान में लाई गई है।
--आईएएनएस
हाईकोर्ट में पुलिस ने कहा-अमृतपाल पुलिस हिरासत में नहीं है, भगोड़ा है, गिरफ्तारी के प्रयास जारी
रामलीला मैदान में किसान महापंचायत, कृषि मंत्री से की प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात
सुप्रीम कोर्ट ने OROP के एरिअर के भुगतान पर केंद्र के सीलबंद नोट को किया अस्वीकार
Daily Horoscope