नई दिल्ली। सीमा शुल्क अधिकारियों ने रविवार को कहा कि उन्होंने एक गुप्त सूचना के आधार पर इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे (आईजीआई) पर एक विमान की तलाशी के बाद 1,95,72,400 रुपये मूल्य का लगभग चार किलोग्राम सोने की छड़ें जब्त की हैं। अधिकारी ने बताया, आईजीआई हवाई अड्डे पर सीमा शुल्क अधिकारियों द्वारा प्राप्त एक इनपुट के आधार पर अंतरराष्ट्रीय उड़ान के लिए उपयोग किए जाने वाले एक विमान की तलाशी लेने पर सोने की बरामदगी की गई। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
अधिकारी ने कहा कि तलाशी के दौरान उन्हें वॉशरूम में स्थापित सिंक के नीचे टेप से चिपका हुआ एक ग्रे रंग का पाउच मिला।
अधिकारी ने कहा, ग्रे रंग की थैली में चार आयताकार सोने की छड़ें थीं, जिनका कुल वजन 4,000 ग्राम था। इसकी कीमत 1,95,72,400 रुपये।
--आईएएनएस
लोकसभा की सदस्यता खत्म होने पर राहुल गाँधी का ट्वीट- मैं भारत की आवाज़ के लिए लड़ रहा हूं
खास खबर डॉट कॉम : टॉप हैडलाइंस
दिल्ली की अदालत ने पुलिस को राजस्थान के मुख्यमंत्री के खिलाफ शेखावत द्वारा दायर मानहानि मामले की जांच करने का दिया निर्देश
Daily Horoscope