• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

दिल्ली में 'कोविड-19 परिवार आर्थिक सहायता योजना' के लिए 390 आवेदन आए

390 applications were received for Covid-19 Family Financial Assistance Scheme in Delhi - Delhi News in Hindi

नई दिल्ली। दिल्ली में अभी तक 'मुख्यमंत्री कोविड-19 परिवार आर्थिक सहायता योजना' के तहत 390 लोगों ने आवेदन पत्र भरा है। प्रात आंकड़ों के मुताबिक 9 जुलाई तक 220 लाभार्थियों ने 2500 रुपए प्रतिमाह पेंशन के लिए आवेदन पत्र भरा है। 170 लाभार्थियों ने 50 हजार रुपए एकमुश्त राशि के लिए आवेदन किया।

समाज कल्याण विभाग का कहना है कि स्कीम हाल ही में लॉन्च हुई है। इसलिए लाभार्थियों को पहले सभी दस्तावेजों को इकट्ठा करने में कुछ दिनों का समय लग सकता है, लेकिन आने वाले दिनों में आवेदन की प्रक्रिया को और दुरुस्त किया जाएगा। विभाग के प्रतिनिधि दिल्ली में घर-घर जाकर लाभार्थियों को आवेदन भरने में मदद करेंगे।

समाज कल्याण मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने कहा, '' अभी इस योजना के तहत हमको 390 आवेदन पत्र मिल चुके है। लेकिन हम लोगों के आवेदन का इंतजार नहीं करेंगे। हमारे प्रतिनिधि घर-घर जाकर आवेदन पत्र भरवाने में भी मदद करेंगे। जैसा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि इस मुश्किल घड़ी में हम परिवारों को जल्द से जल्द मदद करना चाहते है, हमारे प्रतिनिधि कागजों में कमियां नहीं निकालेंगे। अगर कागज पूरे नहीं है, तो उसे बनवाने की जिम्मेदारी भी प्रतिनिधि की होगी। ''

उल्लेखनीय है कि 6 जुलाई 2021 को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और समाज कल्याण मंत्री राजेन्द्र पाल गौतम ने '' मुख्यमंत्री कोविड-19 परिवार आर्थिक सहायता योजना'' की शुरूआत की थी। इस योजना के तहत कोरोना से जान गंवाने वाले परिवारों को प्रति व्यक्ति एकमुश्त 50 हजार रुपए की मदद राशि दी जाएगी। परिवार में कमाने वाले व्यक्ति की मौत पर 2500 प्रतिमाह और अनाथ बच्चों को 25 साल की उम्र तक 2500 रुपए प्रतिमाह दिए जाएंगे।

इसके तहत आर्थिक मदद के अलावा, इस योजना के तहत प्रभावित परिवारों के किसी एक सदस्य को सिविल डिफेंस वॉलंटियर के रूप में नामांकित भी किया जाएगा। साथ ही इस योजना में आश्रित बच्चों की शिक्षा और चिकित्सा का भी पूरा ख्याल रखा जाएगा।

समाज कल्याण मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने कहा, '' कोरोना की दूसरी लहर में कई परिवारों ने अपने सदस्यों को खोया है। हम यह दुख तो कम नहीं कर सकते, लेकिन एक जिम्मेदार और संवेदनशील सरकार होने के नाते यह जरूर सुनिश्चित करेंगे कि किसी भी परिवार को आर्थिक समस्याओं से न जूझना पड़े। हम प्रतिबद्ध है कि सभी प्रभावित परिवारों तक यह सहायता जल्द से जल्द पहुंचे। इस योजना का लाभ लेने के लिए दिल्ली सरकार के पोर्टल पर रजिस्टर कर सकते हैं।''

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-390 applications were received for Covid-19 Family Financial Assistance Scheme in Delhi
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: 390 applications were received, covid-19, family financial assistance scheme, delhi, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, delhi news, delhi news in hindi, real time delhi city news, real time news, delhi news khas khabar, delhi news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved