• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

प्रधानमंत्री मोदी से मिले आईएफएस 2024 बैच के 33 प्रशिक्षु अधिकारी

33 trainee officers of IFS 2024 batch meet Prime Minister Modi - Delhi News in Hindi

नई दिल्ली, । भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) के 2024 बैच के 33 प्रशिक्षु अधिकारियों ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके निवास पर मुलाकात की। ये अधिकारी देश के विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से हैं। पीएम मोदी ने इन अधिकारियों से कई महत्वपूर्ण विषयों पर बातचीत की और उन्हें भविष्य के लिए मार्गदर्शन दिया। उन्होंने भारत की विदेश नीति, वैश्विक मंच पर बढ़ती भूमिका और तकनीक की दुनिया में संवाद की महत्ता पर खास जोर दिया। पीएम मोदी ने कहा कि आज की मल्टीपोलर दुनिया में भारत ने 'विश्वबंधु' की खास पहचान बनाई है। उन्होंने कई ऐसे उदाहरण बताए जब भारत ने जरूरत पड़ने पर अन्य देशों की मदद के लिए सबसे पहले सहायता भेजी, चाहे वह प्राकृतिक आपदा हो या कोई अन्य संकट। उन्होंने बताया कि भारत ने ग्लोबल साउथ के लिए लगातार क्षमता निर्माण, प्रशिक्षण और विकास की दिशा में प्रयास किए हैं। पीएम मोदी ने कहा कि 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लक्ष्य में विदेश सेवा अधिकारी की बड़ी भूमिका है। उन्होंने प्रशिक्षुओं को याद दिलाया कि वे भारत के भविष्य के राजदूत हैं और विदेशों में भारत की सकारात्मक छवि को मजबूत करने की जिम्मेदारी उनकी होगी।
प्रधानमंत्री ने बताया कि आज के तकनीकी युग में संवाद की भूमिका बहुत अहम हो गई है। उन्होंने प्रशिक्षु अधिकारियों से कहा कि वे विदेशों में स्थित भारतीय मिशनों की वेबसाइटों को अच्छी तरह से देखें और विचार करें कि उन्हें और कैसे बेहतर बनाया जा सकता है ताकि भारतीय प्रवासी समुदाय से संवाद और सशक्त हो सके।
पीएम मोदी ने प्रशिक्षु अधिकारियों से कहा कि वे अन्य देशों के युवाओं में भारत के प्रति उत्सुकता जगाएं। उन्होंने कहा कि 'नो योर भारत' जैसे क्विज और वाद-विवाद प्रतियोगिताएं आयोजित की जानी चाहिए। उन्होंने सुझाव दिया कि क्विज में समकालीन विषय भी जोड़े जाएं, जैसे महाकुंभ, गंगैकोंडा चोलापुरम मंदिर के 1000 वर्ष पूरे होने का उत्सव, आदि।
प्रधानमंत्री मोदी ने अंतरिक्ष क्षेत्र पर भी बात की और बताया कि अब जब यह क्षेत्र निजी कंपनियों के लिए खुल गया है, तो भारत के स्टार्टअप्स के लिए दुनिया भर में नई संभावनाएं पैदा हो रही हैं। उन्होंने कहा कि भारत के पास इस क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नेतृत्व करने की क्षमता है।
पीएम मोदी ने प्रशिक्षु अधिकारियों से सीधी बातचीत की और पूछा कि अब तक उनके प्रशिक्षण का अनुभव कैसा रहा। अधिकारियों ने भी अपने रिसर्च और विषयों को साझा किया, जिनमें समुद्री कूटनीति, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, आयुर्वेद, संस्कृति, भोजन और सॉफ्ट पावर जैसे विषय शामिल थे।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-33 trainee officers of IFS 2024 batch meet Prime Minister Modi
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: officers of ifs 2024 batch, prime minister modi, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, delhi news, delhi news in hindi, real time delhi city news, real time news, delhi news khas khabar, delhi news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved