• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

2019 सर्वे : RAJ, हरियाणा, हिमाचल में 'नमो अगेन', तमिलनाडु में मोदी से 'बैर'

2019 Survey: Namo Again in RAJ, Haryana, Himachal, Hatred by Modi in Tamil Nadu - Delhi News in Hindi

नई दिल्ली। सीवोटर-आईएएनएस चुनावी सर्वेक्षण के हालिया निष्कर्ष के अनुसार, नरेंद्र मोदी सरकार के प्रदर्शन से हिमाचल प्रदेश, हरियाणा व राजस्थान के मतदाता सबसे ज्यादा संतुष्ट हैं, लेकिन सबसे ज्यादा असंतुष्टों की संख्या तमिलनाडु में है। राजस्थान में 64.53 फीसदी व हिमाचल में 66.41 फीसदी लोग संतुष्ट आठ अप्रैल को किए गए छोटे सैंपल साइज के सर्वेक्षण के अनुसार, हिमाचल प्रदेश के 66.41 फीसदी उत्तरदाताओं ने कहा कि वे केंद्र सरकार के प्रदर्शन से 'बहुत अधिक संतुष्ट' हैं। 370 के सैंपल साइज में हरियाणा के 65.81 फीसदी उत्तरदाताओं ने कहा कि वे मोदी सरकार से बहुत संतुष्ट हैं। इसके बाद राजस्थान का नंबर है, जिसमें 64.53 फीसदी ने कहा कि वे संतुष्ट हैं।
राजस्थान के पीएम मोदी की लोकप्रियता सबसे ज्यादा
यह ध्यान देने योग्य बात है कि राजस्थान राज्यों की सूची में सबसे शीर्ष पर है, जहां के लोग मोदी सरकार के प्रदर्शन से सबसे ज्यादा संतुष्ट हैं। राजस्थान के लोगों ने दिसंबर 2018 में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को सत्ता से बाहर करने के लिए वोट किया था।
केंद्र सरकार की शुद्ध अनुमोदन रेटिंग सबसे ज्यादा हिमाचल प्रदेश में, इसके बाद हरियाणा व छत्तीसगढ़ व ओडिशा में है। इस रेटिंग में 'बहुत ज्यादा संतुष्ट', 'कुछ हद तक संतुष्ट', 'बिल्कुल संतुष्ट नहीं' और 'कह नहीं सकते' जैसी प्रतिक्रियाएं शामिल हैं।केंद्र सरकार से सबसे ज्यादा असंतुष्ट राज्यों में तमिलनाडु है, जहां 51.1 फीसदी उत्तरदाता 566 के सैंपल साइज में शामिल हैं। इन उत्तरदाताओं ने कहा वे खुश नहीं हैं।
जनमत सर्वेक्षण का यह नतीजा भाजपा के लिए अच्छी खबर नहीं है, क्योंकि भाजपा ने 2019 के आम चुनाव के लिए सत्तारूढ़ अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (अन्नाद्रमुक) से समझौता किया है। असंतुष्टि का यह स्तर एक अन्य दक्षिणी राज्य वाम शासित केरल में ज्यादा है। केरल में 49.59 फीसदी उत्तरदाताओं ने 799 के सैंपल साइज में केंद्र से असंतुष्ट होने की बात कही।
केंद्र के लिए उत्तर का अधिक नकारात्मकता वाला राज्य कांग्रेस शासित पंजाब है, जहां 44.38 फीसदी उत्तरदाताओं ने मोदी सरकार से पूरी तरह से असंतोष जताया। नए क्षेत्रों में भाजपा ओडिशा में जीत हासिल करने में जुटी हुई है। ओडिशा में आठ अप्रैल को 63.73 फीसदी उत्तरदाताओं ने कहा कि वे मोदी सरकार से बहुत संतुष्ट हैं। यहां 420 के सैंपल साइज में सिर्फ 14.26 फीसदी ने कहा कि वे मोदी सरकार से संतुष्ट नहीं हैं।
जम्मू एवं कश्मीर में संतोष और असंतोष का स्तर ज्यादा है। यह क्षेत्रीय स्थितियों के अंतर को दिखाता है। 663 के सैंपल साइज में 47.6 फीसदी उत्तरदाताओं ने कहा कि वे केंद्र से बहुत संतुष्ट हैं, जबकि 30.22 फीसदी ने कहा कि वे संतुष्ट नहीं हैं।राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण उत्तर प्रदेश में 47.93 फीसदी उत्तरदाताओं ने कहा कि वे बहुत संतुष्ट हैं और 26.8 फीसदी ने कहा कि वे संतुष्ट नहीं हैं।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-2019 Survey: Namo Again in RAJ, Haryana, Himachal, Hatred by Modi in Tamil Nadu
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: 2019 survey namo narendra modi pm rajasthan, haryana, himachal pradesh tamil nadu loksabha election 2019 popularity of pm modi लोकसभा चुनाव 2019 आम चुनाव पीएम नरेन्द्र मोदी सर्वे हरियाणा राजस्थान हिमाचल प्रदेश, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, delhi news, delhi news in hindi, real time delhi city news, real time news, delhi news khas khabar, delhi news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved