• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

पीएम केयर फंड से 50 हजार 'मेड इन इंडिया' वेंटिलेटर के लिए 2 हजार करोड़ रुपये आवंटित

2 thousand crores allocated for 50 thousand Made in India ventilators from PM Care Fund - Delhi News in Hindi

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने पीएम केयर फंड से सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में सरकार द्वारा संचालित कोविड-19 अस्पतालों में 50,000 'मेड इन इंडिया' वेंटिलेटर की आपूर्ति के लिए 2,000 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं। प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक बयान में कहा कि कुल वेंटिलेटर में से 30 हजार वेंटिलेटर भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड बना रहा है। बाकी के 20 हजार वेंटिलेटर्स को एग्वा हेल्थकेयर (10 हजार), एएमटीजेड बेसिक (5,650), एएमटीजेड हाई एंड (4,000) और एलाइड मेडिकल (350) बना रहे हैं।

अब तक 2,923 वेंटिलेटर निर्मित किए गए हैं, जिनमें से 1,340 पहले ही राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में वितरित किए जा चुके हैं। इनमें से महाराष्ट्र और दिल्ली को 275-275 वेंटिलेटर भेजे गए हैं। गुजरात को 175 जबकि बिहार को 100 वेंटिलेटर मिले हैं। सरकार का कहना है कि जून का महीना खत्म होते-होते अतिरिक्त 14 हजार वेंटिलेटर भी सभी राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों को भेज दिए जाएंगे। इसके अलावा प्रवासी मजदूरों के कल्याण के लिए राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को 1,000 करोड़ रुपये पहले ही जारी किए जा चुके हैं।

फंड का वितरण 2011 की जनगणना के अनुसार, जनसंख्या के लिए 50 प्रतिशत वेटेज के फॉर्मूले पर आधारित है। यानी, धनराशि अलॉट करने में 50 प्रतिशत वेटेज जनसंख्या को, 40 प्रतिशत वेटेज पॉजिटिव कोविड-19 मामलों को और 10 प्रतिशत वेटेज राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में समान वितरण को दिया गया है। इस सहायता का उपयोग प्रवासियों के आवास, भोजन, चिकित्सा उपचार और परिवहन की व्यवस्था के लिए किया जाना है।

अनुदान के मुख्य प्राप्तकर्ता महाराष्ट्र (181 करोड़), उत्तर प्रदेश (103 करोड़), तमिलनाडु (83 करोड़), गुजरात (66 करोड़), दिल्ली (55 करोड़), पश्चिम बंगाल (53 करोड़), बिहार (51 करोड़), मध्य प्रदेश (50 करोड़), राजस्थान (50 करोड़) और कर्नाटक (34 करोड़) हैं।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-2 thousand crores allocated for 50 thousand Made in India ventilators from PM Care Fund
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: pm care fund, 50 thousand, made in india, ventilator, allocated rs 2 thousand crore, naee dillee\r\n, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, delhi news, delhi news in hindi, real time delhi city news, real time news, delhi news khas khabar, delhi news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved