• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

दिल्ली में 1647 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए, 3487 की मौत

1647 new Corona positive cases were reported in Delhi, 3487 died - Delhi News in Hindi

नई दिल्ली| दिल्ली में अभी तक 95 हजार से अधिक लोग कोरोना संक्रमित होने के बाद स्वस्थ हो चुके हैं। इसके साथ ही दिल्ली में अभी तक कोरोना से 3487 से व्यक्तियों की मौत हुई है। दिल्ली सरकार ने बुधवार को कोरोना बुलेटिन जारी करते हुए कहा "बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना से 41 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है। दिल्ली में अभी तक कोरोना से कुल 3487 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है। 24 घंटे के दौरान दिल्ली में 1647 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। दिल्ली में अब कुल 1 लाख, 16 हजार 993 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं।"

दिल्ली में अभी तक सामने आए कोरोना पॉजिटिव मामलों में से 95,699 व्यक्ति स्वस्थ हुए हैं। दिल्ली में 17,807 एक्टिव कोरोना रोगी हैं। एक्टिव कोरोना रोगियों में से 9943 कोरोना पॉजिटिव लोगों का उपचार उनके घरों पर ही हो रहा है। इन सभी व्यक्तियों को होम आइसोलेशन में रखा गया है।

दिल्ली में अब कुल 659 कंटेनमेंट जोन है। यह वह इलाके हैं जहां एक साथ कई कोरोना रोगी पाए जाते हैं। एक सप्ताह पहले बुधवार तक इन कंटेनमेंट जोन की संख्या 458 थी।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, "केंद्र सरकार ने एक फार्मूला बनाया है जिससे पता लगता है कि आने वाले समय में कोरोना रोगियों की संख्या में कितना इजाफा हो सकता है। केंद्र सरकार के इसी फार्मूले के अनुसार हमने जून के पहले हफ्ते में अनुमान लगाया था कि 15 जुलाई तक दिल्ली में सवा दो लाख कोरोना रोगी भी हो सकते हैं। अनुमान था कि इनमें से एक लाख 34 हजार एक्टिव कोरोना रोगी होंगे और हमें 34000 बेड की आवश्यकता होगी।"

मुख्यमंत्री ने कहा हम सब ने मिलकर जो प्रयास किए उसके बाद हकीकत में आज केवल 1,16,993 कुल कोरोना केस हैं। इनमें से 17,807 एक्टिव कोरोना रोगी हैं। वहीं 34,000 के मुकाबले आज केवल 4000 अस्पताल बेड की आवश्यकता है।"

मुख्यमंत्री ने कहा, "जून के मुकाबले आज हम बेहतर स्थिति में हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि कोरोना से हमने जंग जीत ली है। अभी और काम किया जाना बाकी है। कोरोना फिर से बढ़ सकता है। हम हाथ पर हाथ रखकर नहीं बैठ सकते।"

इसके साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की है कि हमेशा मास्क पहने, सामाजिक दूरी बनाए रखे और हाथ धोते रहें।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-1647 new Corona positive cases were reported in Delhi, 3487 died
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: 1647 new corona positive cases were reported in delhi, 3487 died, coronavirus, covid-19, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, delhi news, delhi news in hindi, real time delhi city news, real time news, delhi news khas khabar, delhi news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved